संबंध बनाते समय गंदी बातें करने से होते हैं अद्भुत लाभ, समझें इसके पीछे का साइंस

सेक्स के दौरान गंदी बातें करने से हमारा दिमाग तेजी से डोपामाइन रिलीज करता है जिससे हमें अच्छा महसूस होता है. डोपामाइन बढ़ने के कारण हमारी उत्तेजना भी बढ़ने लगती है.

freepik
India Daily Live

Dirty Talk During Intercourse: हम भारतीयों को सेक्स करने की तो छूट है लेकिन सेक्स पर बातें करने की हिम्मत हम नहीं कर सकते. सेक्स पर बात करने वाले को हमारे समाज में ऐसे देखा जाता है जैसे उसने बहुत बड़ा क्राइम कर दिया हो. इसका परिणाम ये हुआ है कि कई लोगों को सेक्स संबंधी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इसलिए सेक्स जैसे विषय पर बाद करना बेहद जरूरी हो गया है.

सेक्स के दौरान डर्टी टॉक्स के अद्भुत लाभ
हम सभी लोग सेक्स करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेक्स के दौरान डर्टी टॉक्स यानी गंदी बातें करने से हमें मानसिक और शारीरिक तौर पर कई फायदे होते हैं.

तेजी से डोपामाइन रिलीज करता है दिमाग
सेक्स के दौरान गंदी बातें करने से हमारा दिमाग तेजी से डोपामाइन रिलीज करता है जिससे हमें अच्छा महसूस होता है. डोपामाइन बढ़ने के कारण हमारी उत्तेजना भी बढ़ने लगती है. इससे एक समग्र पॉजिटिव फीडबैक लूप बनता है जिससे हमारा सेक्स करने का अनुभव बढ़िया हो जाता है.

गंदी बातें हमारे मन के कई क्षेत्रों को एक साथ प्रभावित करती हैं. जब आप कुछ बोलते या सुनते हैं तो आप उसके बारे में सोचने लगते हैं और उस सोच को हकीकत बनाने की कोशिश करते हैं.

इमोशनल कनेक्शन: संबंध बनाने के दौरान गंदी बातें करने से आपके और आपके पार्टनर के बीच इमोशनल कनेक्शन मजबूत होता है. जब आप अपनी गहरी इच्छाओं को मुंह से बोलकर व्यक्त करते हो तो आपका दिमाग ऑक्सीटोसिन छोड़ता है जिसे अक्सर कडल हार्मोन कहा जाता है. यह न्यूरोकेमिकल विश्वास, अंतरंगता और लगाव की भावनाओं को बढ़ावा देता है जिससे आपके साथी के साथ गहरा संबंध बनता है.