menu-icon
India Daily

साल खत्म होने पहले दिल्ली-NCR में लें 4 Music Concerts का मजा, ये बड़े-बड़े सिंगर मचाएंगे धूम

Delhi-NCR Music Concerts: इस दिसंबर दिल्ली-NCR में 5 शानदार म्यूजिक कॉन्सर्ट्स होने वाले जिसे मिस न करें. इस महीने AP ढिल्लों, करण औजला और कई और कलाकार धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi-NCR Music Concerts
Courtesy: Pinterest

Delhi-NCR Music Concerts: अगर आप अभी भी Coldplay के भारत में हुए फेमस कॉन्सर्ट को मिस करने का गम मना रहे हैं, तो चिंता मत कीजिए! दिसंबर 2024 में दिल्ली-NCR का म्यूजिक सीन शानदार इवेंट्स से भरा हुआ है. इस महीने आपको लोकल और इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स की परफॉर्मेंस का मजा लेने का मौका मिलेगा. चाहे आप EDM के शौकीन हों या फिर पंक रॉक की धुनों में खोना चाहते हैं, इस महीने की म्यूजिक लाइनअप में सबके लिए कुछ न कुछ है. तो आइए जानें दिल्ली-NCR के अपकमिंग म्यूजिक इवेंट्स की पूरी जानकारी.

AP Dhillon - इंदिरा गांधी एरीना

पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन AP Dhillon, जो ‘ब्राउन मुंडे’, ‘एक्सक्यूजेस’ और ‘दिल नू’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर हैं, अपने The Brownprint Tour के तहत 14 दिसंबर 2024 को दिल्ली आ रहे हैं. ये इवेंट इंदिरा गांधी एरीना में होगा.
टिकट कीमत: Rs 1,999 से Rs 19,999 (जनरल और VIP दोनों कैटेगरी में उपलब्ध)।

करण औजला 

पंजाबी म्यूजिक के पॉपुलर आर्टिस्ट करण औजला तीन दिन तक दिल्ली-NCR में अपने फैंस को एंटरटेन करेंगे.इस दौरान वह ‘सॉफ्टली’, ‘विनिंग स्पीच’ और ‘आईडीके हाउ’ जैसे हिट गानों की परफॉर्मेंस करेंगे. टिकट कीमत Rs 5,999 से शुरू हो रही हैं. आप book my show की साइट से टिकट बुक करवा सकते हैं. 

बब्बू मान अनप्लग्ड म्यूजिक इवेंट

पंजाबी संगीत के लेजेंड बब्बू मान 24 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित जिमखाना क्लब में परफॉर्म करेंगे. इस इवेंट की टाइमिंग शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक की है. वहीं टिकट की कीमत Rs 2,000 से शुरू है. 

ध्वनि भानुशाली 

मल्टी टैलेंटेड सिंगर ध्वनि भानुशाली, जो ‘ले जा ले रे’, ‘दिलबर’, ‘साइको सैयां’ और ‘किन्ना सोना’ जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं, 31 दिसंबर 2024 को द लीला एंबिएंस कन्वेंशन होटल में परफॉर्म करेंगी.