menu-icon
India Daily

दिल्ली में तलाश कर रहे हैं कड़क चाय, तो घूम आएं ये 5 टपरियां; चुस्की लेते ही आ जाएगा मजा!

Must Visit Tea Stall Delhi: दिल्ली की ये 'टपरी' सिर्फ चाय पीने की जगह नहीं, बल्कि दिल्ली की संस्कृति का हिस्सा हैं. यहां चाय के साथ-साथ गपशप, दोस्ती और आराम का भी अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. चाहे छात्र हों, कर्मचारी हों या परिवार के साथ घूमने आने वाले लोग, ये टपरियां सबको एक साथ लाती हैं. तो इस सर्दी में दिल्ली की इन बेहतरीन चाय की जगहों पर जाएं और एक्सपीरियंस करें.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Must Visit Tea Stall Delh
Courtesy: Pinterest

Must Visit Tea Stall Delhi: दिल्ली अपनी ऐतिहासिक जगहों के लिए खूब मशहूर है. इसके साथ  सड़कों पर मिलने वाली स्वादिष्ट चाय और रात की रोशनी के लिए मशहूर है. लेकिन दिल्ली सिर्फ एक खूबसूरत शहर ही नहीं, बल्कि चाय प्रेमियों का भी स्वर्ग है. यहां चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि इमोशन है.  अगर आप भी चाय के शौकीन हैं और दिल्ली में चाय पीने के लिए बेहतरीन स्थानों की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. दिल्ली में बहुत सी ऐसी 'टपरी' हैं, जहां की चाय, माहौल और दोस्ताना सेवा लोगों को खींच लाती है.

दिल्ली की ये 'टपरी' सिर्फ चाय पीने की जगह नहीं, बल्कि दिल्ली की संस्कृति का हिस्सा हैं. यहां चाय के साथ-साथ गपशप, दोस्ती और आराम का भी अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. चाहे छात्र हों, कर्मचारी हों या परिवार के साथ घूमने आने वाले लोग, ये टपरियां सबको एक साथ लाती हैं. तो इस सर्दी में दिल्ली की इन बेहतरीन चाय की जगहों पर जाएं और एक्सपीरियंस करें.

यूनाइटेड किंगडम ऑफ टी (UKOT)

हौज खास, जो दिल्ली के युवाओं के बीच एक पॉपुलर जगह है, वहां की चाय और कैफे का माहौल बहुत ही खास है. UKOT की चाय, खासकर मसाला और अदरक वाली चाय, बहुत लजीज होती है. इसके अलावा, यहां का वातावरण भी युवाओं को खूब पसंद आता है. अगर आप चाय के साथ हल्का स्नैक लेना चाहते हैं, तो यहां जरूर जाएं.

शहीद भगत सिंह टी स्टॉल

दिल्ली का दिल माने जाना वाला कनॉट प्लेस में स्थित शहीद भगत सिंह टी स्टॉल चाय प्रेमियों के लिए एक खास जगह है. यहां की इलायची वाली चाय और बिस्कुट की जोड़ी आपके दिन को खास बना देगा. इसके साथ आप कचौरी और समोसे को ट्राई कर सकते हैं. 

इंद्रप्रस्थ टी स्टॉल 

आईटीओ के पास स्थित इंद्रप्रस्थ टी स्टॉल दिल्ली के चाय प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां की लौंग वाली चाय और खास तुलसी चाय का स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा. यह स्टॉल अपने छोटे लेकिन दिलचस्प मेन्यू के लिए मशहूर है, जिसमें मसाला चाय और हर्बल चाय शामिल हैं. यहां काम करने वाले लोग और युवा अक्सर चाय के साथ अपनी थकान दूर करने के लिए आते हैं.

कुमार टी स्टॉल

अगर आप साउथ एक्स मार्केट में शॉपिंग कर रहे हैं और एक अच्छी चाय की तलाश में हैं, तो कुमार टी स्टॉल जरूर जाएं. यह स्टॉल अपनी क्रीमी चाय के लिए फेमस है. यहां की तंदूरी चाय, जो मिट्टी के कुल्हड़ में सर्व की जाती है, आपको एक देसी स्वाद देती है. इसके साथ मिलने वाले पकौड़े और बिस्कुट इसे और भी खास बना देते हैं.

चाय सोडा

कमला नगर में स्थित चाय सोडा स्टॉल चाय प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग से कम नहीं है .यहां की मसाला चाय और अदरक तुलसी चाय सर्दी के मौसम में आपको एक खास गर्माहट देती है. यह जगह खासकर कॉलेज छात्रों के बीच बहुत फेमस है. इसके अलावा, यहां मिलने वाला बन-बटर और पराठे भी चाय के साथ बहुत पसंद किए जाते हैं.