Delhi Momo Market: दिल्ली स्ट्रीट फूड्स लगभग पूरे देश में मशहूर हैं. जो भी दिल्ली घूमने आता है वो स्ट्रीट फूड खाए बिना वापस नहीं जाता है. यहां छोले कुल्चे, छोले-भटूरे, चाप, गोल-गप्पे, कबाब जैसे कई फेमस स्ट्रीट फूड हैं. लेकिन एक ऐसा फूड आईटम है जिसका नाम सुनते ही न चाहते हुए भी दिल्ली वालों के मुंह में पानी आ जाता है. दिल्ली में मोमोज का इतना क्रेज हैं कि यहां जगह-जगह पर स्टॉल लगाए जाते हैं.
वहीं, दिल्ली में एक ऐसी मार्केट है जहां लाइन से सिर्फ स्वादिष्ट मोमोज के स्टॉल लगाए जाते हैं. इस जगह पर दिल्ली के कोने में बसे लोग भी मोमोज का स्वाद चखने आते हैं. जिस मार्केट की हम बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि यशवंत प्लेस मार्केट (Yashwant Place Market) के मोमोज मार्केट है. इस मार्केट में लाइन से मोमोज बेचे जाते हैं. बता दें, यह मार्केट दिल्ली के चाणक्यपुरी (Chanakyapuri) में स्थित है. आइए जानते हैं मोमोज मार्केट के कुछ स्टॉल के बारे में जहां एक बार मोमोज खाना तो बनता है.
यशवंत प्लेस का रहने वाले कोई भी आपको बता देगा कि यहां स्टीम मोमोज कितने लाजवाब और स्वादिष्ट हैं. मोमोज मार्केट में ज्यादातर लोग चिमनी सिजलर्स के ही मोमोज खाते हैं. अगर कभी आप यहां आए तो चिमनी सिजलर्स के चिकन मोमोज जरूर टेस्ट करें.
अगर आपको मसालेदार खाना पसंद है तो आपको चाइनीज बाइट पर चिकन तंदूरी मोमोज जरूर ट्राई करना चाहिए. यहां के मोमोज स्वादिष्ट मसाले से बने हुए होते हैं और अंदर का नरम कीमा इसके तीखेपन को कम कर देता है. स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसके साथ जूस ले सकते हैं.
अगर आप नॉर्मल तंदूरी, तले हुए और स्टीम मोमोज से बोर हो गए हैं तो मिलन का चिली चिकन मोमोज जरूर चखें. यहां आपको ग्रेवी के साथ या बिना ग्रेवी के मोमोज को चुन सकते हैं. मिलान फूड स्टॉल में चिली चिकन मोमोज का प्राइस लगभग 250 रुपये हैं.
लगुना सिजलर्स के स्टीम मोमोज सबसे बेस्ट हैं. इसके साथ अगर आप यशवंत प्लेस आए तो मटन स्टीम्ड मोमोज भी ट्राई कर सकते हैं. वहीं लगुना सिजलर्स में मोमोज के साथ-साथ उनका थुकपा भी जरूर ट्राई करें.