कम बजट में ब्रांडेड कपड़े खरीदने का सुनहरा मौका, दिल्ली में यहां लगी है बंपर सेल, 90% तक मिलेगी छूट
Delhi Biggest Sale: दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट में मौजूद हयात सेंट्रिक (Hyat Centric) में कपड़ों का एग्जीबिशन लगा है. इस एग्जीबिशन में आपको ब्रांडेड कपड़ों पर 90% डिस्काउंट मिल सकता है. यह सेल 28 जून से 30 जून 2024 तक रहेगी. टाइमिंग की बात करें तो सुबह 10 बजे से रात के 9 तक यह सेल होगी. अगर आपको भी कम दाम में ब्रांडेड कपड़े खरीदना है तो इसे जरूर पढ़ें.
Hyat Centric Janakpuri: हर महिला कम पैसों में यूनिक और ब्रांडेड कपड़े खरीदने की चाह रखती हैं. जिसके लिए वह सेल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करती हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहती हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट में मौजूद हयात सेंट्रिक (Hyat Centric) में कपड़ों का एग्जीबिशन लगा है. दिल्ली की यह सेल लोगों इसलिए पसंद है क्योंकि यह 5 स्टार होटल के एसी हॉल में लगती है जहां पर आपको ब्रांडेड कपड़ों पर 90% डिस्काउंट मिल सकता है.
बता दें, हयात सेंट्रिक में यह बंपर सेल 28 जून से 30 जून 2024 तक होगी. शॉपिंग करने के लिए फ्री-एंट्री अवेलेबल है और इसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात के 9 तक खुली रहेंगी. इस एग्जीबिशन में फैशन लवर्स अपने मनपसंद के ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं. इस सेल में आपको 4000 रुपये के कपड़े 400 रुपये में मिल सकते हैं. दिल्ली की पॉपुलर फैशन की सेल में आप गर्मियों के लिए ट्रेंडी कपड़े खरीद सकते हैं.
यहां कैसे पहुंचे?
जनकपुरी के हयात सेंट्रिक में आयोजित एग्जीबिशन में आपको जारा, H&M,नाइकी और लेवीस जैसे बड़े ब्रांड पर 90% तक का डिस्काउंट मिलेगा. लोकेशन पर पहुंचने के लिए आप जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर आए. मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही बाजू में आपको हयात सेंट्रिक नजर आएगा. बता दें, इस बंपर सेल में टॉप, टी-शर्ट, जींस, ट्राउजर जैसे कपड़े खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है.
होम डेकोर पर भी मिलेगी छूट
इस एग्जीबिशन में आपको केवल कपड़े ही नहीं बल्कि जूतों पर भी 70% तक की छूट मिल जाएगी. यहां पर होम डेकोर के आइटम भी सस्ते दाम में आराम से मिल जाएंगे. होम डेकोर आइटम की शुरुआती कीमत मात्र 99 रुपये है. इसके अलावा यहां बच्चों के कपड़े और चीजों का भी अच्छा कलेक्शन हैं. इस शानदार सेल में आपको कम दाम में कपड़ों की क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी.