menu-icon
India Daily

Chritmas Day 2024: रेड फ्लोरल ड्रेस और नाग जैसा नेकलेस...क्रिसमेस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है Malaika Arora का लेटेस्ट लुक

Christmas Day 2024: मलाइका अरोड़ा का यह खूबसूरत ड्रेस Shantanu & Nikhil द्वारा डिजाइन किया गया था जिसमें ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और फ्लोरल लेस डिटेलिंग थी. इसके साथ ही गाउन में ड्रामेटिक स्लिट ने उनका लुक और भी शानदार बना दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Malaika Arora Latest Look
Courtesy: Instagram

Malaika Arora Latest Look: एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.  51 साल की उम्र में भी उन्होंने अपने स्टाइल और ग्लैमर से हर किसी को चौंका दिया. रविवार के दिन मलाइका को  मुंबई शहर में लाल रंग के ड्रेस में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस का यह लुक बोल्ड फैशन  choices का perfect example था. मलाइका अरोड़ा का यह कातिल लुक आप क्रिसमस पार्टी के लिए भी रिक्रिएट कर सकते हैं.

मलाइका अरोड़ा का यह खूबसूरत ड्रेस Shantanu & Nikhil द्वारा डिजाइन किया गया था जिसमें ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और फ्लोरल लेस डिटेलिंग थी. इसके साथ ही गाउन में ड्रामेटिक स्लिट ने उनका लुक और भी शानदार बना दिया.

नेकलेस की कीमत

हर किसी को मलाइका अरोड़ा का यह लुक पसंद आ रहा है. लेकिन उनके पूरे लुक में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो नेकलेस था. मलाइका ने अपनी लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए Bvlgari Serpenti Necklace पहना था. यह नेकलेस 18 कैरेट रोज गोल्ड में बना था और इसमें पावे डायमंड्स और ब्लैक ओनिक्स आईज का शानदार यूज किया गया था. इस अनोखे *सांप डिजाइन के नेकलेस की कीमत ₹68,00,000 है.

मलाइका अरोड़ा  का मेकअप

एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उनका लुक भी उतना ही शानदार था. उन्होंने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा-कोटेड लैशेस, न्यूड लिपस्टिक और ल्यूमिनस हाइलाइटर का इस्तेमाल किया था. जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था.