Delhi Assembly Elections 2025

Christmas Day 2024: क्रिसमस के दिन दिखना है स्टाइलिश? Delhi- NCR की इन शॉपिंग मार्केट में निकल पड़ें, कम पैसों हो जाएगी खरीदारी

Christmas Day Shopping Markets: कुछ ही दिनों में क्रिसमस का त्योहार आने वाला है और इस मौके पर हर कोई चाहता है कि वह पार्टी में सबसे खास और स्टाइलिश दिखे. अगर आप भी नए और ट्रेंडी कपड़ों की तलाश में हैं, तो दिल्ली-एनसीआर के इन मशहूर बाजारों में जरूर जाएं. यहां आपको लेटेस्ट डिज़ाइन और शानदार क्वालिटी के कपड़े मिलेंगे.

PinteresT
Princy Sharma

Christmas Day 2024: कुछ ही दिनों में क्रिसमस का त्योहार आने वाला है और इस मौके पर हर कोई चाहता है कि वह पार्टी में सबसे खास और स्टाइलिश दिखे. अगर आप भी नए और ट्रेंडी कपड़ों की तलाश में हैं, तो दिल्ली-एनसीआर के इन मशहूर बाजारों में जरूर जाएं. यहां आपको लेटेस्ट डिज़ाइन और शानदार क्वालिटी के कपड़े मिलेंगे.

सरोजिनी नगर, दिल्ली

अगर आप किफायती और ट्रेंडी कपड़ों की तलाश में हैं, तो सरोजिनी नगर आपके लिए बेस्ट है. यहां आपको वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के कपड़े मिलेंगे, जो सही स्टाइलिंग के बाद बेहद attractive लगते हैं. आप यहां से लॉन्ग कोट्स और स्वेटर्स सिर्फ 100 से 500 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा ड्रेस, टॉप और जींस भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. 

अट्टा मार्केट, नोएडा

नोएडा का अट्टा मार्केट भी क्रिसमस शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां आपको क्रिसमस-थीम वाले कपड़े, जैसे क्रॉप टॉप स्वेटर, फर जैकेट्स और लेदर जैकेट्स मिलेंगे. ये कपड़े आपकी पूरी लुक को परफेक्ट बना देंगे. इनकी कीमत सिर्फ 250 से 1,000 रुपये तक है.

तुराब नगर मार्केट, गाजियाबाद 

गाजियाबाद का तुराब नगर मार्केट उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो अनोखे डिजाइन और स्टाइलिश कपड़ों की तलाश में हैं. यहां आपको कई option मिलेंगे, खासकर बॉटम वियर के. थोड़ा समय देकर आप अपने लिए बेहतरीन कपड़े ढूंढ सकते हैं.

इस क्रिसमस को खास बनाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग छोड़कर इन बाजारों का रुख करें. यहां आपको सही साइज, डिजाइन और बजट में कपड़े मिल जाएंगे. अब देर किस बात की? अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार करें और निकल पड़ें.