Secret Santa Gifts Ideas: क्रिसमस का जश्न गिफ्ट्स और सीक्रेट सैंटा के बिना अधूरा माना जाता है. अगर आप ऑफिस के सीक्रेट सैंटा एक्टिविटी में शामिल हो रहे हैं या घर पर पार्टी होस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दिए गए बजट-फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज आपके काम आ सकते हैं. इन गिफ्ट्स की कीमत 500 रुपये से कम है और परफेक्ट ऑप्शन हैं.
किसी के घर को वॉर्म और कोजी टच देने के लिए सेंटेड कैंडल्स गिफ्ट करें. सेंटेड कैंडल कई खुशबू में आते हैं जैसे दालचीनी, वनीला, पाइन, या पेपरमिंट. ये न सिर्फ अच्छी महक देती हैं बल्कि डेकोरेशन का भी काम करती हैं. 250 रुपये से शुरू होने वाली ये मोमबत्तियां एक यूनिवर्सली पसंदीदा गिफ्ट हैं.
एक मिनी सक्यूलेंट्स गमले में प्लांट लवर्स के लिए एक शानदार गिफ्ट हो सकता है. यह न केवल किसी भी स्पेस को ब्राइट करता है बल्कि देखभाल में भी आसान है. 150–300 रुपये में आपको फेस्टिव थीम वाले क्यूट सिरेमिक पॉट्स में ये प्लांट्स मिल जाएंगे.
कस्टमाइज्ड मग जिसमें नाम, इनिशियल्स, या मजेदार डिजाइन हो, एक शानदार और पर्सनल गिफ्ट है. चाय और कॉफी लवर्स के लिए यह आइडियल ऑप्शन है. ये मग न केवल रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए अच्छे हैं बल्कि पेन होल्डर या डेकोरेटिव पीस के रूप में भी काम आते हैं. इन्हें 200 रुपये से शुरू होने वाली कीमत में खरीदा जा सकता है.
छोटे और बजट-फ्रेंडली हैंपर्स हमेशा खास गिफ्ट होते हैं. चॉकलेट, कुकीज, टी बैग्स, या स्किनकेयर मिनीज डालकर आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. 300–500 रुपये में एक परफेक्ट हैम्पर तैयार कर सकते हैं.
स्टेशनरी लवर्स के लिए ट्रेंडी नोटबुक और पेन सेट या स्टाइलिश डेस्क ऑर्गेनाइजर एक बेहतरीन गिफ्ट है. 250–400 रुपये में मिनिमल डिजाइन या थीम बेस्ड ऑप्शन्स आसानी से मिल जाएंगे.