Budget 2025 Nirmala Sitharaman Saree: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इतिहास रचते हुए आठवीं बार लगातार केंद्रीय बजट पेश किया. यह रिकॉर्ड किसी भी वित्त मंत्री द्वारा स्वतंत्र भारत में बनाए गए सबसे ज्यादा बजट प्रस्तुतियों का है और इस बार उन्होंने बजट की प्रस्तुति में जो खास साड़ी पहनी, वह भी सुर्खियों में रही.
निर्मला सीतारमण ने इस बार क्रीम रंग की साड़ी पहनी, जिसमें एक पारंपरिक सोने की बॉर्डर था और साथ में लाल ब्लाउज पहना. उनका यह सादा और बहुत ही आकर्षक था. उन्होंने सोने की चूड़ियां, चेन और झुमके जैसे मीनिमल ज्वेलरी पहनी थी जो उनके पूरे आउटफिट के साथ अच्छे से मेल खा रहे थे.
#UnionBudget2025 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman is wearing a saree as a tribute to Madhubani Art and the skill of Padma awardee Dulari Devi.
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Dulari Devi is a 2021 Padma Shri awardee. When FM visited Madhubani for a credit outreach activity at Mithila Art Institute,… pic.twitter.com/Q9ur6abaNt
निर्मला की साड़ी में जो सोने की बॉर्डर थी, वह मधुबनी कला से सजी थी. यह बिहार के मिथिला क्षेत्र की प्रसिद्ध पारंपरिक कला है, जो बारीक ज्यामितीय पैटर्न, फूलों के चित्र और प्रकृति एवं मिथकों को दर्शाती है. इस कला में जीवंत रंगों और बारीक रेखाओं का प्रयोग होता है, जो भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करता है. निर्मला सीतारमण की इस साड़ी ने न सिर्फ उनके फैशन स्टेटमेंट को एक नई दिशा दी, बल्कि वह मधुबनी कला और इस कला के जीवित रखने वाले शिल्पकारों का भी समर्थन कर रही थीं.
निर्मला की साड़ी की विशेषता यह थी कि यह दुलारी देवी, 2021 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित, द्वारा बनाई गई थी. जब निर्मला ने मिथिला कला संस्थान में मधुबनी के लिए एक क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान दुलारी देवी से मुलाकात की थी, तब दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी पहनने के लिए दी थी.
निर्मला सीतारमण की बजट के दिन पहनी गई साड़ियां हर साल चर्चा का विषय बन जाती हैं. पिछले साल उन्होंने नीले रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें सफेद रंग के फूलों के डिजाइन थे. 2023 में वह लाल साड़ी में नजर आईं, जिसमें काले रंग के ज्यामितीय पैटर्न और सुनहरे रंग के एक्सेंट थे. निर्मला की साड़ियों में हर साल एक नया फैशन ट्रेंड देखने को मिलता है, जो न सिर्फ उनके पहनावे को, बल्कि भारतीय संस्कृति और कला को भी एक मंच पर लाता है.