क्या है वो बीमारी जिससे जूझ रही हैं Alka Yagnik, जानिए सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस के कारण, लक्षण और बचाव

Alka Yagnik Hearing Loss: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सिंगर ने अपनी हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपडेट दिया था. उन्होंने बताया कि वह दुर्लभ सेंसेरिन्यूरल नर्व हियरिंग लॉस का सामना कर रही हैं. बता दें, सेंसेरिन्यूरल नर्व हियरिंग लॉस तेज आवाज, जेनेटिक फैक्टर या उम्र बढ़ाने की वजह से हो सकता है. आइए जानते हैं SNL के बचाव और इलाज के बारे में.

Pinterest

Sensory Neural Nerve: दिग्गज बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. सिंगर ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें हाल ही में दुर्लभ सेंसेरिन्यूरल नर्व हियरिंग लॉस का पता चला है. इस खबर के बाद उनके फैंस चिंता में हैं और इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, लोगों के मन में सवाल है कि अब क्या वह अपनी पसंदीदा सिंगर को सुन पाएंगे या नहीं. ऐसे में हम आपको इस दुर्लभ हेल्थ कंडीशन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

एक्सपर्ट के अनुसार, सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस (SNL) आपको आंतरिक कान या ऑडिटरी नर्व डैमेज होने के कारण होता है. अडल्ट में 90% से ज्यादा हियरिंग लॉस होने के वजह से बहरेपन का सामना करना पड़ सकता है. SNL होने के सबसे बड़े कारण तेज आवाज, जेनेटिक फैक्टर या उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया शामिल है. बुढ़ापे में सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस (SNL) होना काफी आम है. अगर यह बीमारी शुरू होने के 24 से 72 घंटे के अंदर इलाज शुरू कर दें तो सुधार की संभावना भी बढ़ जाती है.

क्या है SNL के लक्षण?

रेयर सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस (SNL) के लक्षण स्थिति की गंभीरता और कारण के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ सामान्य लक्षण समझने में कठिनाई, कानों में भिनभिनाहट या फुसफुसाहट जैसी आवाज आना, ऊंची आवाज सुनने में कठिनाई होना जैसे कई लक्षण शामिल हैं. अगर कभी इनमें से कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो अपने ऑडियोलॉजिस्ट से जरूर चेक करें. 

क्या है इलाज?

आमतौर में सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस (SNL) का ठीक नहीं हो सकता है. हालांकि लक्षणों को मैनेज करने और इस स्थिति वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कई इलाज ऑप्शन उपलब्ध हैं. इनमें दवाएं, कॉक्लियर इम्प्लांट, hearing aids and assistive listening devices शामिल हैं. 

इन बातों का रखें ख्याल

एक्सपर्ट के अनुसार सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस (SNL) के बचाव के लिए जिन्हें प्राइमरी कंडिशन्स जैसे डायबिटीज, थायराइड या हाइपरटेंशन, किडनी या लिवर की दिक्कत हैं उन्हें सही तरह से इलाज जारी रखना जरूरी है. इसके साथ रेगुलर चेकअप भी करवाएं. जिससे किसी तरह के इंफेक्शन फैलने से पहले रोका जा सके. इसके अलावा अगर आपको कॉमन इन्फेक्शन जैसे सर्दी-जुकाम है तो पहाड़ पर जाने से बचें. क्योंकि इस दौरान गले, नाक या कान से इंफेक्शन शरीर में आ सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.