menu-icon
India Daily

दौड़ते-दौड़ते पूरी दुनिया का चक्कर भी लगा लें फिर भी नहीं घटेगी तोंद...अगर कर रहे हैं ये गलती 

अधिकतर लोग अपना वजन कम करने के लिए वॉक और रनिंग का सहारा लेते हैं. जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. इन सबके बावजूद पेट की चर्बी और मोटापा कम होने का नाम नहीं लेता है.  

auth-image
Edited By: Amit Mishra
health tips

Weight Loss Tips: मोटापे की वजह से दुनियाभर में करोड़ों लोग परेशान हैं. आज के जमाने में पेट की चर्बी सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका शिकार हो रहे हैं. मोटापे से परेशान लोगों को अक्सर रनिंग या वॉक करने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि रनिंग और वॉक से शरीर की अतिरिक्त कैलोरी को बर्न होती है वजन कम हो सकता है. हालांकि, कई बार लोग रोज 5-10 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं, लेकिन उनका मोटापा कम नहीं होता है. इसकी वजह कुछ गलतियां भी हो सकती हैं जिसपर लोगों का ध्यान नहीं जाता. 

अच्छी लाइफस्टाइल है जरूरी

रनिंग और वॉक को वेट लॉस के लिए सबसे अच्छा माना जा सकता है बस तरीका सही होना चाहिए. वॉक या रनिंग नियमित रूप से करनी चाहिए. पेट की चर्बी से परेशान लोगों को रोजाना कम से कम 30 मिनट तक अच्छी रफ्तार के साथ वॉक करना चाहिए या रनिंग करनी चाहिए. इसके अलावा हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है. जो लोग फिजिकल एक्टिविटी और खाने-पीने में लापरवाही करते हैं उनका वजन सालों बाद भी कम नहीं हो पाता है. मोटापा कम करने के लिए अच्छी लाइफस्टाइल बेहद जरूरी है.

रनिंग या वॉक करते वक्त खाने-पीने से बचें

एक्सपर्ट की मानें तो बहुत से लोग रनिंग और वॉक करने के दौरान बीच-बीच में मोबाइल चलाने के लिए रुक जाते हैं. ऐसा करने से शरीर को पूरा फायदा नहीं मिल पाता है. वॉक या रनिंग करते वक्त स्पीड को मेंटेन करना बेहद जरूरी होता है. फिजिकल एक्टिविटी करते वक्त स्नैक्स खाना या ड्रिंक्स पीना ठीक नहीं है. लोगों को लगता है कि भागदौड़ के बीच एनर्जी ड्रिंक्स पीने से फायदा मिल सकता है, लेकिन इससे वजन कम होने के बजाय बढ़ सकता है. ऐसे में रनिंग या वॉक करते वक्त खाने-पीने से बचें.

ये भी जानें 

कई लोग वजन घटाने के लिए रनिंग या वॉक तो करते हैं, लेकिन स्टाइलिश ड्रेस और फुटवियर पहन लेते हैं, जिसे सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. फिजिकल एक्टिविटी करते वक्त आपकी ड्रेस और जूते सिंपल और कंफर्टेबल होने चाहिए. वरना आपकी मेहनत बर्बाद हो सकती है. इसके अलावा कई लोग वजन कम करने के लिए खाना स्किप करना शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आप फिजिकल एक्टिविटी के बाद हेल्दी खाना नहीं खाएंगे, तो आपकी हेल्थ के लिए कई खतरे पैदा हो सकते हैं.