menu-icon
India Daily

बिना पैसा खर्च किए पाना चाहते हैं खूबसूरत चेहरा? तो लगाएं ये घरेलू फेस पैक्स, हर स्किन टाइप को करेगा सूट!

बेसन एक एक्सफोलिएंट है, जिसे चेहरे पर लगाने से धूल, गंदगी और मैल तो साफ होता ही है, साथ ही ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स, डेड स्किन और हल्के बाल भी हट जाते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Homemade Face Packs
Courtesy: Social Media

Homemade Face Packs: सदियों से बेसन का इस्तेमाल चेहरे पर निखार लाने के लिए किया जाता रहा है. यह जादू की तरह काम करता है. दरअसल, बेसन एक एक्सफोलिएंट है, जिसे चेहरे पर लगाने से धूल, गंदगी और मैल तो साफ होता ही है, साथ ही ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स, डेड स्किन और हल्के बाल भी हट जाते हैं. इसलिए बेसन चेहरे पर निखार लाने के लिए सबसे अच्छा फेस पैक है, जिसका इस्तेमाल कई लोग करते हैं. अगर आपकी त्वचा भी डल होने लगी है, तो बेसन का इस्तेमाल इस तरह करें.

बेसन को कई दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी त्वचा के लिए बेसन में कौन-कौन सी चीजें मिलानी चाहिए. ताकि यह फायदेमंद ही हो. आइए आपको बताते हैं कि अलग-अलग स्किन टाइप के लिए कौन-कौन से फेस पैक इस्तेमाल करने चाहिए.

स्किन टेस्ट

सबसे पहले यह पता करें कि आपकी स्किन टाइप क्या है. सुबह उठने के बाद सादे पानी से चेहरा धोकर पोंछ लें. अगर 2-3 मिनट बाद त्वचा सामान्य महसूस हो, तो आपकी स्किन नॉर्मल है. अगर आपको हल्का रूखापन महसूस हो और कोई क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत हो, तो समझिए त्वचा रूखी है. अगर 5-10 मिनट के बाद चेहरा नम या चिकना लगे, तो समझिए त्वचा ऑयली है.

सामान्य त्वचा के लिए फेस पैक

1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच दूध या दही और 1 बड़ा चम्मच बेसन डालकर अच्छे से मिला लें. इसे पूरे चेहरे पर लगाकर थोड़ा सूखने दें. पूरी तरह सूखने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके और पानी से चेहरा धोकर इस पेस्ट को हटा दें.

रूखी त्वचा के लिए फेस पैक

आप 1 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच मलाई या बादाम तेल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं और थोड़ा सूखने दें. पूरी तरह सूखने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके और पानी से चेहरा धोकर इस पेस्ट को हटा दें.

ऑयली त्वचा के लिए फेस पैक

1 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी और 1 एलोवेरा जेल मिलाएं या बेसन को सादे पानी में मिलाएं. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने दें. पूरी तरह सूखने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके इस पेस्ट को हटा दें और चेहरे को पानी से धो लें.

इस उबटन के बाद आप चाहें तो अपने चेहरे पर हल्की भाप भी ले सकते हैं. इसके बाद अपनी त्वचा को सूट करने वाली क्रीम से चेहरे की मसाज करें और फिर रिजल्ट देखें. एक बात और याद रखें इस उबटन को हर रोज न लगाएं. क्योंकि यह स्क्रब की तरह काम करता है, इसलिए इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाना बेहतर होता है. आप इस उबटन को बिना मसाज किए भी रोजाना लगा सकते हैं.


ad