Salmon Sperm Facials: सोशल मीडिया पर ब्यूटी को लेकर हैक्स और ट्रेंड वायरल होते रहते हैं. कभी-कभी तो ब्यूटी को लेकर अजीबोगरीब चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं, अब सैल्मन स्पर्म फेशियल का ट्रेंड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस किम कार्दशियन ने भी खुलासा किया था कि उन्होंने सैल्मन स्पर्म से बना फेशियल ट्राई किया था. यही वजह है कि उनका चेहरा काफी ग्लो करता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक, सोडियम DNA जो सैल्मन स्पर्म फेशियल में पाया जाता है स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. यह स्किन को नमी देता है और जवान दिखने में मदद करता है. इसके साथ स्किन को रिपेयर करता है. कई स्टडीज में पाया गया है कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं जो फाइन लाइन और रिंकल्स कम करने में मदद करता है. एक्सपर्ट का कहना है कि कई फायदे होने के बाद भी इसे सावधानी से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैल्मन स्पर्म फेशियल को सैल्मन फिश के स्पर्म से बनाया जाता है. कई लोग इसे इंजेक्शन की मदद से स्किन के अंदर इंजेक्ट करते हैं. जिससे स्किन ग्लोइंग हो जाती है और चेहरे पर नमी बनी रहती है. इसके अलावा चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं. कई रिपोर्ट्स में पाया गया है कि सैलमन स्पर्म फेशियल एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होते हैं जो चेहरे की सुंदरता को बनाए रखता है.
कई लोगों को सैल्मन स्पर्म फेशियल करने की वजह से एलर्जी हो सकती है जिससे जलन और खुजली जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल इसे लेकर पूरी तरह स्टडी नहीं हुई है जिसकी वजह से लंबे समय के फायदे को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.