menu-icon
India Daily

चेहरे को चमका देगा Cocktail Facial Treatment, करवाते ही फेस दिखेगा कोमल और मुलायम

Benefits Cocktail Facial Treatment: हर महिला क्लियर स्किन पाना चाहती है. इसके लिए वह कई तरह के उपाय करते हैं. पार्लर में स्किन को ग्लोइंग और क्लियर करने के लिए कई तरह के फेशियल और ट्रीटमेंट मौजूद है. क्या आपने कॉकटेल फेशियल ट्रीटमेंट के बारे में सुना है. आइए जानते हैं क्या होता है कॉकटेल फेशियल ट्रीटमेंट और इसके फायदों के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CockTail Facial Treatment
Courtesy: Freepik

CockTail Facial Treatment: कॉकटेल फेशियल ट्रीटमेंट एक यूनिक और शानदार स्किन केयर थेरेपी है. यह स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के एक्टिव चीजों और एडवांस तकनीकों को जोड़ता है. इसमें कई चीजों को ब्लेंड किया जाता है जैसे कॉकटेल ड्रिंक में किया जाता है, इसलिए इसका नाम कॉकटेल फेशियल ट्रीटमेंट से जाना जाता है. यह ट्रीटमेंट एक साथ स्किन से जुड़ी सभी परेशानियों से छुटकारा देता है. आइए जानते हैं क्या होता है कॉकटेल फेशियल ट्रीटमेंट और इसके फायदों के बारे में. 

कॉकटेल फेशियल ट्रीटमेंट में सीरम, मास्क और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट का मिश्रण होता है जो स्किन की जरूरतों को पूरा करता है. आमतौर पर यह ट्रीटमेंट पूरी तरह से सफाई और एक्सफोलिएशन के साथ शुरू होता है इसके बाद एक्टिव सामग्री के कस्टम "कॉकटेल" का उपयोग किया जाता है. इन  सामग्रियों में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, पेप्टाइड्स, हयालूरोनिक एसिड और अन्य चीजें शामिल होती हैं. इस ट्रीटमेंट को असरदार बनाने के लिए कभी-कभी माइक्रोडर्माब्रेशन, एलईडी लाइट थेरेपी या अल्ट्रासाउंड जैसी तकनीकों को भी शामिल किया जा सकता है. 

स्किन को करता है हाइड्रेट 

कॉकटेल फेशियल आपके स्किन को हाइड्रेट और पोषण देने में मदद करता है. हयालूरोनिक एसिड और विटामिन जैसे तत्व स्किन को जरूरी पोषक तत्व देते हैं इसके साथ स्किन को कोमल, मुलायम और चमकदार बनाता है. यह ट्रीटमेंट ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. कॉकटेल फेशियल ट्रीटमेंट के एक ही सेशन के बाद आपको फर्क नजर आ जाएगा. 

झुर्रियों और धब्बों करता है दूर

इस ट्रीटमेंट में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों के कॉकटेल में अक्सर एंटीऑक्सीडेंट और पेप्टाइड्स शामिल होते हैं जो उम्र बढ़ने के संकेतों से निपटने में मदद करते हैं. ये रेखाओं, झुर्रियों और उम्र के धब्बों  को कम करने के लिए एक साथ काम करते हैं. इसके साथ एक चिकनी और युवा रंगत देने में मदद करता है. रेगूलर ट्रीटमेंट कराने से समय के साथ आपकी स्किन काफी खिली हुई नजर आती है. 

डल स्किन के लिए है फायदेमंद

कॉकटेल फेशियल में अक्सर विटामिन सी और अन्य ब्राइटनिंग एजेंट जैसे तत्व शामिल होते हैं जो हाइपरपिग्मेंटेशन और असमान त्वचा टोन पर ध्यान देता है. ये तत्व काले धब्बों को हल्का करता है  त्वचा को अधिक समान और चमकदार दिखने में मदद करता है. यह ट्रीटमेंट उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी स्किन डल है.

क्लियर और ग्लोइंग 

यह ट्रीटमेंट आपकी स्किन के पिंपल्स के निशान और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है.  पेप्टाइड्स जैसे तत्व डैमेज स्किन को रिपेयर करता है. ऐसे में इस ट्रीटमेंट के जरिए आपकी स्किन क्लियर ग्लोइंग नजर आ सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.