Ways To Use Aloe Vera Gel In Summer: जैसे-जैसे अप्रैल का महीना खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे गर्मी भी तेज होती जा रही है. तपती धूप और उमस से लोग बेहाल हैं. ऐसे मौसम में चेहरे की त्वचा पर असर साफ नजर आता है. पिंपल्स, सनबर्न, स्किन रैशेज और टैनिंग जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है. गर्मियों में एलोवेरा जेल को आप अलग-अलग तरीकों से अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी: एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. यह पैक चेहरे की गहराई से सफाई करता है और स्किन को ठंडक देता है.
दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें. यह नुस्खा चेहरे की रंगत निखारने और फ्रेश लुक देने में मदद करता है.
एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएंय 15 मिनट बाद धो लें. यह मिश्रण गर्मियों में होने वाली जलन और रेडनेस को कम करता है और स्किन को सुकून पहुंचाता है.
चौथा और सबसे असरदार तरीका है एलोवेरा, शहद और हल्दी का फेस पैक. एक चम्मच एलोवेरा में एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 20 मिनट बाद धो लें. यह पैक त्वचा को नमी देता है, उसे सॉफ्ट बनाता है और नैचुरल ग्लो लाता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.