IPL 2025

लंबी और घनी पलकों के लिए रोज रात को लगाएं ये 4 तेल, हफ्तों में बढ़ जाएगी आंखों की खूबसूरती!

न कई ऐसे नैचुरल ऑयल हैं जिसे लगाकर आपकी पलकें लंबी और आकर्षक हो सकती हैं. चलिए जानते हैं इन 4 तेलों के बारे में.

Imran Khan claims
Pinterest

Oil To Grow Long Eye Lashes: हर महिला की चाहत होती हैं कि उनकी पलकें लंबी और आकर्षक हो. लंबी और घनी पलकें पाने के लिए महिलाएं कई तरह के घरेलू उपाय भी करती हैं. कभी-कभी ये उपाय नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. लेकिन कई ऐसे नैचुरल ऑयल हैं जो आपकी यह चाहत पूरी कर सकते हैं. 

इस आर्टिकल में 4 ऐसे असरदार नैचुरल और सुरक्षित ऑयल के बारे में बताया है जिसे लगाने से आपकी पलकें लंबी और घनी हो सकती है. 

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल पलकों की ग्रोथ  के लिए सबसे पॉपुलर तेलों में से एक है. रिकिनोलिक एसिड   से भरपूर, यह बालों के रोम को मजबूत करता है, पलकों की ग्रोथ  को बढ़ावा देता है और टूटने से बचाता है. आप सोने से पहले एक साफ कॉटन स्वैब का उपयोग करके अपनी पलकों पर थोड़ी मात्रा में लगाएं.

नारियल का तेल

नारियल का तेल अपने मॉइस्चराइजर और एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है. यह बालों के शाफ्ट में प्रवेश करता है, प्रोटीन की हानि को रोकता है और पलकों की ग्रोथ का समर्थन करता है. नियमित रूप से लगाने से पलकें मजबूत और स्वस्थ हो सकती हैं.

जैतून का तेल

जैतून के तेल में आवश्यक फैटी एसिड और विटामिन ई होता है जो पलकों को पोषण देते हैं और विकास को प्रोत्साहित करते हैं. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण पलकों को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. घनी और भरी हुई पलकें पाने के लिए रोजाना अपनी पलकों पर थोड़ी मात्रा में जैतून का तेल लगाएं.

विटामिन ई तेल

विटामिन ई तेल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो डैमेज बालों के रोम की मरम्मत करता है और मजबूत और स्वस्थ पलकों के विकास को प्रोत्साहित करता है. यह पलकों के झड़ने को भी रोकता है और पलकों के डेंसिटी को बेहतर बनाता है. 

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.     

India Daily