menu-icon
India Daily

पीठ के मुंहासों से हैं परेशान? तो आजमाएं ये चमत्कारी घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत!

Home Remedies For Back Acne: कई बार वैक्सिंग या स्किन इन्फेक्शन के कारण पीठ पर मुंहासे हो जाते हैं. पीठ के मुंहासे से छुटकारा पाने काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन एक आसान घरेलू उपाय की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस खास घरेलू उपाय के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Back Acne Treatment
Courtesy: Pinterest

Back Acne Treatment: हर महिला खूबसूरत दिखने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं. अक्सर हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर लोग चेहरे की देखभाल तो करते हैं लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों के बारे में भूल जाते हैं. जिसकी वजह से शरीर पर पिंपल्स, दाग-धब्बे और अनईवन स्किन टोन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. कई बार वैक्सिंग या स्किन इन्फेक्शन के कारण पीठ पर मुंहासे हो जाते हैं. 

कई बार पीठ के मुंहासों से छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप पीठ के मुंहासों को कम कर सकते हैं. इसके साथ पर्सनल हाइजीन के बारे में भी बताया गया है. 

 गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी

पीठ के मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा की टैनिंग को कम करने में मददगार होते है. यह त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करती है और ब्राइटनिंग के लिए भी फायदेमंद होती है.  गुलाब जल पीठ पर लगाने से त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस रहता है. यह डार्क स्पॉट्स को कम करता है और स्किन पोर्स को साफ कर मिनीमाइज करने में मदद करता है. आप चाहें तो गुलाब जल को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

विधि

  1. एक बाउल में 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. 
  2. इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं.
  3. पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और इसे पीठ पर लगाएं. ब्रश का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है.
  4. इसे 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.
  5. बाद में पानी और कॉटन से पीठ को साफ करें. इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2-3 बार तक आजमा सकती हैं. 

पर्सनल हाइजीन के टिप्स

  1. हर दिन स्नान करें और अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ रखें. 
  2. अपनी स्किन के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करें. 
  3. अपनी डाइट में ताजे फलों और सब्जियों को शामिल करें, जिससे त्वचा को पोषण मिले.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.