Back Acne Treatment: हर महिला खूबसूरत दिखने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं. अक्सर हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर लोग चेहरे की देखभाल तो करते हैं लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों के बारे में भूल जाते हैं. जिसकी वजह से शरीर पर पिंपल्स, दाग-धब्बे और अनईवन स्किन टोन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. कई बार वैक्सिंग या स्किन इन्फेक्शन के कारण पीठ पर मुंहासे हो जाते हैं.
कई बार पीठ के मुंहासों से छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप पीठ के मुंहासों को कम कर सकते हैं. इसके साथ पर्सनल हाइजीन के बारे में भी बताया गया है.
पीठ के मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा की टैनिंग को कम करने में मददगार होते है. यह त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करती है और ब्राइटनिंग के लिए भी फायदेमंद होती है. गुलाब जल पीठ पर लगाने से त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस रहता है. यह डार्क स्पॉट्स को कम करता है और स्किन पोर्स को साफ कर मिनीमाइज करने में मदद करता है. आप चाहें तो गुलाब जल को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.