menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: प्रभु राम के इन मूल मंत्रों को अपनाकर बदल सकते हैं बच्चों का जीवन, होंगे सफल

Ayodhya Ke Ram: भगवान राम का जीवन एक आदर्श जीवन का रास्ता दिखाता है. उनके जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो हमें अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
ram

Ayodhya Ke Ram: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. पूरा देश इस वक्त राम मय नजर आ रहा है और समारोह को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग प्रभु श्रीराम से इतने प्रभावित इसलिए हैं कि आज भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. कई घरों में बच्चों को श्रीराम के जीवन से जुड़ी बातें जरूर बताई जाती है. श्रीराम के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बच्चों को सफल बना सकती हैं और इन बातों को ध्यान में रखकर वो जीवन में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. 

धैर्य ना खोना 

श्री राम अपने संयम और धैर्य के लिए जाने जाते हैं. वो मुश्किल से मुश्किल समय में भी धैर्य से काम लेते थे. इस बात का सीधा उदाहरण है माता सीता का रावण द्वारा अपहरण करना. इस दुख की घड़ी में भी उन्होंने धैर्य पूर्वक परिस्थिति को संभाला. आप अपने बच्चे को श्री राम के जीवन की ये सीख जरूर दें. जीवन में धैर्य होना बहुत जरूरी है. 

बड़ों का सम्मान

प्रभु श्री राम ने अपना पूरा जीवन अपने माता-पिता के दिए गए आदेशों के आधार पर ही गुजारा. पिता का वचन निभाने के लिए उन्होंने 14 साल के वनवास को स्वीकार कर लिया. पूरे 14 साल पिता को दिए गए वचन का उन्होंने पालन किया. बच्चों को आप श्री राम का ये गुण जरूर सिखाएं.

योजना है जरूरी 

अक्सर लोग किसी भी काम को करने में बहुत जल्दबाजी दिखाते हैं, जिस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में आप अपने बच्चों को सिखाएं कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले जरूरी है कि आप पूरी योजना बना लें. अपने फायदे नुकसान के बारे में भी सोच लें, इससे आपके हारने के आसार काफी कम हो जाएंगे.

चीजों को स्वीकार करें

कई बार लाख कोशिशों के बाद भी हम उस चीज को हासिल नहीं कर पाते हैं जिसके लिए हमने सालों से मेहनत कर रहे होते हैं. ऐसे में हम अक्सर निराश हो जाते हैं, इस परिस्थिति में निराश होना स्वाभाविक भी है. लेकिन आप अपने बच्चे को इस मुश्किल परिस्थिति को स्वीकार करने के लिए सिखा सकते हैं जिससे उनके आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आएगी और वो अपने आने वाले कार्यों को बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

सेवा भाव

आप चाहे कितने भी धनी हैं, बच्चों को सेवा भाव जरूर सिखाएं. उन्हें हमेशा अपने से छोटे लोगों का सम्मान करने की सीख दें. श्री राम के जीवन से जुड़े ये मूलमंत्र आपके बच्चों को जीवन में सफल बनाएंगे.