menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया होने वाला है बैन! बस इस उम्र तक के लोग ही कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

आजकल सोशल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है. अब इस बीच ऑस्ट्रेलिया एक कदम उठाने वाला है जिसमें ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए बच्चों की उम्र तय की जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kids on social media
Courtesy: Pinterest

आजकल सोशल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है. सोशल मीडिया के जहां फायदे हैं वहीं इसके नुकसान भी है. हालांकि, आप कह सकते हैं कि इसके नुकसान ही ज्यादा है. हालांकि, कई पेरेंट्स इस चीज से परेशान हो गए हैं और उनका कहना है कि इस कारण उनके बच्चे पढ़ना नहीं चाहते हैं. अब इस बीच ऑस्ट्रेलिया की सरकार इसको लेकर एक बड़ा कदम उठाने का फैसला कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों (kids) को सोशल मीडिया (social media) से दूर रखने के लिए कुछ सख्त कदम लागू करने का विचार किया है. ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए बच्चों की उम्र तय की जा रही है. इस उम्र को 14 से 16 साल तक तय करने का फैसला लेने का विचार किया जा रहा है. देखा जाए तो ये काफी हद तक सही भी है क्योंकि इससे सभी मां बाप को आराम मिलेगा. पेरेंट्स बच्चों की मोबाइल की लत से परेशान हो चुके हैं.

बच्चे मोबाइल के इतने शौकीन हो गए हैं कि 6 महीने के बच्चे भी बिना फोन देखें खाना नहीं खाते हैं. मोबाइल में हमेशा एक्टिव रहने के कारण बच्चे ना तो पढ़ाई पर फोकस करते हैं और न ही इससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी हो पाती है. अगर आप अपने बच्चे की मोबाइल की लत से परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको कुछ चीजे बताएंगे जिससे आप उनकी इस लत से छुटकारा पा सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • सबसे पहले तो मां-बाप को अपने बच्चे को मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए खुद भी इसका मोह छोड़ना पड़ेगा.
  • आप अपने बच्चे के फोन चलाने का समय फिक्स कर दें और उसको हर दिन उतनी ही देर के लिए फोन दें.
  • बच्चों को ज्यादा फोन चलाने के साइड इफेक्ट्स बताएं.
  • अपने बच्चे को ट्रैक करें कि आखिर आपका बच्चा क्या देख रहा है और क्या सुन रहा है, सोशल मीडिया पर किसको फॉलो करता है. ये सब आपका जानना काफी जरूरी है.