ग्लोइंग और खूबसूरत चेहरे के लिए बनाएं DIY Rice Gel, कांच की तरह चमकने लगेगी त्वचा!
Rice Gel For Face: रात के समय हमारी त्वचा रिपेयर मोड में होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन सुबह कांच की तरह चमचमाती नजर आए,तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की बजाय कोरियन ब्यूटी का एक आसान सीक्रेट अपना सकते हैं.
Rice Gel For Face: रात के समय हमारी त्वचा रिपेयर मोड में होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन सुबह कांच की तरह चमचमाती नजर आए,तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की बजाय कोरियन ब्यूटी का एक आसान सीक्रेट अपना सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं घर पर बनने वाले चावल के जैल की जिसे लगाने से आपकी त्वचा निखर जाएगी. इसके साथ चेहरे पर ग्लो भी आएगा.
कोरियाई महिलाओं के बीच चावल का पानी एक पॉपुलर ब्यूटी सीक्रेट है. इसमें मौजूद विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को पोषण देते हैं. यह जैल स्किन को एक्सफोलिएट करने, हाइड्रेट करने और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका
सामग्री
- 1 कप चावल
- 2 कप पानी
- 1 चम्मच एलोवेरा जैल
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
- 1 चम्मच गुलाबजल
- 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल
बनाने की विधि
सबसे पहले, एक कप चावल को ठंडे पानी में अच्छी तरह धो लें. इससे चावल की गंदगी निकल जाएगी. धुले हुए चावल को 2 कप पानी में 30 मिनट के लिए भिगोने दें. इससे चावल नरम हो जाएंगे और पोषक तत्व निकलने में मदद मिलेगी. अब चावल को एक पतीले में डालकर उबालें. 10-15 मिनट बाद जब चावल नरम हो जाएं तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद चावल को अच्छे से ब्लेंड करें, जब तक आपको चिकनी कंसिस्टेंसी न मिल जाए. अब इसमें एलोवेरा जैल, ग्लिसरीन, शहद, विटामिन ई ऑयल, गुलाबजल और एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छे से मिलाएं. इस जैल को रोज रात सोने से पहले अपनी स्किन पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा में निखार और चमक देखने को मिल सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.