भारत ही नहीं दुनिया के इन देशों में भी होती है भगवान गणेश की पूजा

भारत ही दुनिया के कई देशों में भगवान गणेश की पूजा की जाती है. भगवान गणपति को विदेशी भी संकटमोचन मानते हैं.

Mohit Tiwari

Ganesh chaturthi 2023 : भगवान गणेश की पूजा भारत के अलावा भी दुनिया के कई देशों में की जाती है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में सम्राट अशोक की पुत्री चारूमित्रा ने गणेश मंदिर की स्थापना की थी. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है.  19 सितंबर 2023 को दुनियाभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.

भारत के अलावा कई देशों में भगवान गणेश का पूजन सिद्धिदाता और विघ्नहर्ता के रूप में करते हैं. नेपाल में भगवान गणेश को संकटमोचन माना जाता है. वहीं, चीन के हिंदू मंदिरों में चारों दिशाओं के द्वारों पर गणेश जी स्थापित रहते हैं. इसके अलावा तिब्बत में भगवान गणेश को दुष्टआत्माओं के दुष्प्रभाव से रक्षा करने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है.

किन देशों में की जाती है गणपति की पूजा?

जापान- जापान में भगवान गणेश को 'कांगितेन' के नाम से पूजा  जाता है, जो जापानी बौद्ध धर्म से रिलेशन रखते हैं. कई रूपों में भी पूजे जाते हैं, लेकिन इनका दो शरीर वाला रूप सर्वाधिक प्रचलित है. यहां पर चार भुजाओं वाले गणपति का भी वर्णन मिलता है.

 इंडोनेशिया के नोट पर है गणपति का फोटो श्रीलंका के तमिल बहुल क्षेत्रों में काले पत्थर से निर्मित भगवान पिल्लयार (गणेश) का पूजन किया जाता है. श्रीलंका में गणेश के 14 प्राचीन मंदिर स्थित हैं. कोलंबो के पास गंगा नदी के तट पर स्थित केलान्या में कई प्रसिद्ध बौद्ध मंदिरों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित होती हैं.

इंडोनेशिया- इंडोनेशियन द्वीप पर भारतीय के लिए भगवान गणेश की मूर्तियां भारत से मंगाई गई हैं. यहां के 20 हजार के नोट पर भी भगवान गणेश की तस्वीर है. यहां पर भगवान गणेश को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है.

थाईलैंड- गणेश जी यहां पर 'फ्ररा फिकानेत' के रूप में प्रचलित हैं. इन्हें यहां पर सभी बाधाओं को हरने वाला आप सफलता दिलाने वाला देवता माना जाता है. नए व्यवसाय और शादी के मौके पर उनकी पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी पर यहां गणेश जन्मोत्सव मनाया जाता है.