Skin Care Tips By Grapes Fruit: हर किसी की चाहत होती है कि उसका चेहरा दमकता और बेदाग हो, लेकिन उस पर मौजूद कील-मुंहासे और झुर्रियां इस चाहत को पूरा नहीं कर पातीं. अगर आप दमकता चेहरा चाहते हैं तो इस अंगूर का पानी पीएं. अंगूर जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही यह त्वचा का भी ख्याल रखता है. अंगूर की खास बात यह है कि यह त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है.
अंगूर का जूस शरीर के साथ-साथ चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. अंगूर दो तरह के होते हैं, एक हरा और दूसरा काला. हरे अंगूर का जूस चेहरे पर लगाने से कई समस्याएं आसानी से दूर हो जाएंगी. हरे अंगूर में विटामिन सी और विटामिन के भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ झाइयों की समस्या को भी आसानी से दूर करता है.
अंगूर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. जिसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, इसके सेवन और इस्तेमाल से चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान कम होते हैं. साथ ही झुर्रियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है. इतना ही नहीं अंगूर का जूस चेहरे पर लगाने से सनबर्न की समस्या आसानी से दूर हो जाती है और त्वचा मुलायम हो जाती है.
लाभ- ध्यान रखें कि इस पैक को आजमाने से पहले चेहरे को साफ पानी से धो लें। फिर इसे लगाएं. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से चेहरा निखर जाता है और त्वचा अंदरूनी तौर पर भी साफ हो जाती है.
लाभ- अंगूर और बेसन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. हफ्ते में दो बार इस पैक से त्वचा की रंगत बदल सकती है. अंगूर का रस और बेसन लगाने के पहले दिन से ही चेहरे पर फर्क दिखने लगता है.
फायदे- शहद और अंगूर का रस त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे चेहरे पर काले धब्बे की समस्या दूर होती है. साथ ही निखार भी आता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.