AI Diseases Detect: ये तो आप जानते ही होंगे कि कैंसर और टीबी काफी खतरनाक बीमारियां हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल करीब एक करोड़ लोग टीबी से ग्रस्त होते हैं. आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि इस बीमारी से हर साल करीब 13 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है. इस तरह के आंकड़ें कैंसर के भी हैं. ये काफी खतरनाक बीमारियां हैं यह काफी चिंताजनक हो जाता है. कई बार तो टीबी और कैंसर का आखिरी समय तक पता नहीं चल पाता है जो काफी हानिकारक साबित हो सकता है. लेकिन अब AI के जरिए इस परेशानी से निजात मिल सकती है.
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कहीं आपको टीबी या कैंसर तो नहीं है. AI के जरिए X Ray देखकर इस बात का पता लगाया जा सकता है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर किसी भी बीमारी का पता शुरू में चल जाए तो इनका इलाज किया जा सकता है.
Google ने हाल ही में AI के जरिए हेल्थ केयर सॉल्यूशन लाने की बात कही है. गूगल ने ये अपोलो रेडियोलॉजी इंटरनेशनल के साथ मिलकर किया है. गूगल ने दावा किया है कि AI की मदद से केवल एक्स-रे देखकर ही बीमारी का पता लगाया जा सकेगा. साथ ही यह भी बता देगा कि अगर बीमारी है तो वो किस लेवल पर है.
क्या AI बीमारियों का इलाज कर सकता है?
AI लंग कैंसर या ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक नहीं कर सकता है. इससे केवल शुरुआती दौर में ही बीमारी का पता चल जाता है. अगर बीमारी का पता पहले ही चल जाए तो इसका इलाज शुरू किया जा सकता है. यह एक्स-रे, सीटी स्कैन और मैमोग्राम को पढ़कर बीमारी में डिटेक्ट कर सकता है. अब देखना होगा कि AI का यह नया कारनामा कितना सफल साबित होगा.