menu-icon
India Daily

24 घंटे तक टिकी रहेगी लिपस्टिक, बस करें ये 6 हैक्स फॉलो; दिनभर लुक रहेगा परफेक्ट

Beauty Hacks: महिलाएं खास मौकों पर लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं, लेकिन अक्सर यह समस्या होती है कि लिपस्टिक लंबे समय तक नहीं टिकती. अगर आप भी ऑफिस में लंबे समय तक बाहर रहती हैं, तो इन आसान मेकअप ट्रिक्स से लिपस्टिक को पूरे दिन टिकाए रख सकती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Lipsticks Hacks
Courtesy: Freepik

6 Lipsticks Hacks: लिपस्टिक महिलाओं के मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा होती है, जो न केवल उनकी खूबसूरती को बढ़ाती है, बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी दोगुना करती है. हालांकि, कई महिलाएं इस समस्या से परेशान रहती हैं कि लिपस्टिक लगाने के कुछ देर बाद ही वह निकल जाती है या वे खा लेती हैं और उन्हें बार-बार लिपस्टिक लगानी पड़ती है.

अगर आप भी ऐसी ही परेशानी का सामना कर रही हैं, तो हम आपको कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.

होंठों को एक्सफोलिएट करें

लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों को अच्छे एक्सफोलिएटर से साफ करें. इससे आपके होंठ चिकने हो जाएंगे और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी.

लिप बाम लगाएं

होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए पहले लिप बाम लगाएं. इससे होंठ सूखेंगे नहीं और लिपस्टिक का अप्लाई भी स्मूद रहेगा.

लिप लाइनर

अगर आपकी लिपस्टिक फैल जाती है, तो पहले लिप लाइनर से होंठों की बाहरी सीमा को अच्छे से आउटलाइन करें और फिर लिपस्टिक अप्लाई करें. इससे लिपस्टिक की सेटिंग बेहतर होगी और फैलने का डर भी कम होगा.

लिपस्टिक के दो कोट लगाएं  

पहले हल्का कोट लगाकर उसे सेट होने दें, फिर दूसरा हल्का कोट लगाएं. इस तरीके से लिपस्टिक ज्यादा टिकाऊ और लंबे समय तक बनी रहती है.

पाउडर का इस्तेमाल करें

लिपस्टिक लगाने के बाद थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. इससे लिपस्टिक सेट हो जाती है और लंबे समय तक टिकी रहती है.

सही लिपस्टिक चुनें

मैट लिपस्टिक और लिक्विड लिपस्टिक आम लिपस्टिक के मुकाबले ज्यादा देर तक टिकती हैं. इनका इस्तेमाल करें अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक पूरे दिन बरकरार रहे.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.