menu-icon
India Daily

Relationship Story: पहले पति की मौत, फिर टिंडर पर अपने से 27 साल छोटे लड़के से प्यार, सुनिए महिला की अनोखी लव स्टोरी

Relationship Story: आपको आज एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, शायद आपको अपने कान पर विश्वास भी न हो.

auth-image
Edited By: India Daily Live
relationship

नई दिल्ली: वैसे तो दुनिया में कई तरह की लव स्टोरियां है, जिनके अपने त्याग और तपस्या है लेकिन हम आपको आज एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, शायद आपको अपने कान पर विश्वास भी न हो.

दरअसल, एक कपल ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं. लड़के की उम्र और लड़की के उम्र में काफी फासला है लेकिन आपने सुना ही होगा प्यार कभी उम्र नहीं देखता और हमारे समाज में अब ये आम हो गया है कि लड़की-लड़के से बड़ी हो. अब इस कपल की उम्र में भी 27 साल का अंतर है. लड़की लड़के से 27 साल बड़ी है जो कि हर किसी को हैरान कर रहा है.

अनोखी प्रेम कहानी

एक कपल जिसमें लड़का 23 साल का है, वहीं गर्लफ्रेंड की उम्र 50 साल है. उना कहना है कि जब भी वो साथ में कहीं बाहर जाते हैं तो लोग उन्हें मां-बेटा समझ लेते हैं जबकि दोनों कपल है. लड़की जिनका नाम चेरी सलीनास है उनका बेटा उनके ब्वॉयफ्रेंड मिकी स्वेरिंगटन की उम्र का है.

चाहे जमाना कुछ भी कहे लेकिन चेरी और मिकी को एक दूसरे से काफी प्यार है, दोनों एक दूसरे के लिए अपने मन में कुछ भी गलत नहीं लाते हैं. अमेरिका निवासी मिकी कहते हैं, 'मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या बोलूं उन लोगों को जो मुझे चेरी का बेटा बताते है. सबके सामने हमें अपना रिश्ता साबित करना पड़ता है.'  

दोनों का कहना है कि, 'हम बस खुश रहना चाहते हैं और साथ में रहना चाहते हैं. चेरी ने पति की मौत के बाद फिर से अपना हमसफर खोजना शुरू किया है और मैं चेरी से टिंडर पर मिला था. इसके बाद हमने एक दूसरे के बारे में अपने घरवालों को बताया. हालांकि, उम्र में इतना फासला होने के कारण मिकी की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन बाद में चेरी के साथ समय बिताने के बाद वह इस रिश्तें को मान चुकी. वहीं चेरी के परिवार वाले भी खासतौर पर उनके बेटे भी इस रिश्तें को अपना चुके हैं.