Tasty Food Dishes: कुछ लोग खाना खाने के बहुत शौकीन होते हैं. वह आए दिन नई-नई तरह की डिश का स्वाद लेते रहते हैं. नई डिश को चखने के लिए लोग अलग-अलग जगहों पर घूमने भी जाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई लाजवाब रेसिपी भी मौजूद हैं जिन्हें चखकर आपको जरूर मजा आ जाएगा. यहां मैगी से लेकर फ्राइज तक की कई यूनिक डिश की रेसिपी मौजूद हैं जिसे आपने कभी टेस्ट नहीं किया होगा.
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्वादिष्ट के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन डिशेज को घर आप आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं वायरल हो रही रेसिपी के बारे में.
लोग घर पर मैगी की अलग-अलग तरह की रेसिपी बनाकर ट्राई करते हैं. इंटरनेट पर भी कई स्वादिष्ट मैगी की कई रेसिपी मौजूद है लेकिन इस वायरल वीडियो में मैगी रेसिपी को चखकर आप जरूर इसके दीवाने हो जाएंगे. यह डिश बनाने में भी काफी आसान है.
हर किसी को आलू के फ्राइज खाना बहुत पसंद हैं. कुछ लोग घर पर बानाकर खाना पसंद करते हैं तो कुछ बाजार फ्राइज मन से खाते हैं. इस वायरल वीडियो में फ्राइज मसाला और स्पेशल सॉस रेसिपी दिखाई गई है. इस डिश को बनाने के लिए आपको आलू और कुछ मसालों की जरूरत होगी.
बहुत कम लोग ही होंगे जिसे बींस की सब्जी खाना पसंद होगा. लेकिन वीडियो में दिखाई गई रेसिपी को बनाकर आप बींस को बड़े मन से खाने लग जाएंगे. इस वीडियो में बींस को फ्राई करके उसकी भेल बनाई है.
चैफ कुणाल किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह भारत के टॉप मास्टरशेफ में से एक हैं. इस वीडियो में उन्होंने स्पाइसी मैयो रेसिपी के बारे में दिखाया है. इस टेस्टी रेसिपी को बनाने के लिए आपको मेयोनेज़, आलू और कुछ मसालों की जरूरत होगी. यह डिश को आप वीकेंड पर बनाकर आनंद लें सकते हैं.
मुद्दप्पु अवकाया अन्नम साउथ की फेमस डिश में से एक है. इसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं. इस डिश को बनाने के लिए आपको घी, अचार और चावल की जरूरत होगी. यह डिश कुछ मिनटों में आसानी से बन सकती है. ऐसे में अगर कभी घर पर चावल बच जाए तो एक बार इस डिश को जरूर बनाकर अपने बच्चे या परिवार वालों को जरूर टेस्ट करवाएं.