Emotional Dumping: क्या आपका पार्टनर आपको नहीं दे रहा है इमोशनल सपोर्ट? बताएंगे ये 5 संकेत
क्या आपका पार्टनर आपको इमोशनली डंप कर रहा है? अगर हां, तो हम आपको 4 ऐसे साइन्स बता रहे हैं जो आपको यह पहचानने में मदद कर सकते हैं.
Emotional Dumping: आज के समय में रिश्ते बेहद ही जरूरी हैं. कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो बचपन से हमारे साथ होते हैं और कुछ रिश्ते हम खुद बनाते हैं जैसे दोस्त और पार्टनर. हर रिश्ते की तरह हमसफर भी बेहद जरूरी होता है. कई बार सही चलने वाला समय ऊपर-नीचे हो जाता है जिससे हमारे और हमारे पार्टनर के बीच का रिश्ता थोड़ा खराब हो सकता है.
कई बार आपका पार्टनर आपकी तरफ कुछ अलग व्यवहार करने लगता है या फिर आपके बारे में भूलकर सिर्फ अपनी बातें करता है. शायद आप समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर यह चल क्या रहा है. असल में इसे कहते हैं इमोशनल डंपिंग. इस तरह के केस में आपका पार्टनर सिर्फ खुद को ही प्रायोरिटी देता है और आपको पूरी तरह भूल जाता है. हम आपको 4 साइन्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको यह समझने में मदद करेंगे कि कहीं आपका पार्टनर आपको इमोशनली डंप तो नहीं कर रहा है.
वन साइड शेयरिंग: क्या आपका साथी आपके बारे में पूछे बिना लगातार अपनी समस्याओं और चिंताओं के बारे में बात करता है? इस तरह का एकतरफा कम्यूनिकेशन आपकी लव स्टोरी को इमोशनली कमजोर कर सकता है. अगर आपका पार्टनर ऐसा करता है तो वो आपके इमोशन की कद्र नहीं करता है.
इमोशनल सपोर्ट: क्या आपका साथी आपको इमोशनल सपोर्ट नहीं दे रहा है और वो इसके लिए पूरी तरह से आप पर निर्भर है? अगर हां, तो हो सकता है कि यह भी इमोशनल डंपिंग का ही एक संकेत है.
थका हुआ महसूस करना: क्या आप अक्सर अपने साथी के साथ बातचीत के बाद इमोशनली थका हुआ महसूस करते हैं? यह इमोशनल डंपिंग के नेगेटिव इम्पैक्ट की तरफ इशारा करता है, जिससे आप कमजोर हो जाते हैं.
आपके इमोशन्स की कद्र न करना: क्या आपको लगता है कि जब आप अपनी भावनाओं को शेयर करने की कोशिश करते हैं और उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है? अगर ऐसा है तो आपका पार्टनर आपकी तरफ कम इमोशनल सपोर्ट दे रहा है.