menu-icon
India Daily

Honeymoon के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 5 जगहें, अपने पार्टनर संग बनाएं यादगार पल

Best Honeymoon Destinations: क्या आप और आपका पार्टनर हनीमून के लिए एक सुंदर जगह की तलाश कर रहे हैं? चलिए नजर डालते हैं भारत के सबसे पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशंस पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Honeymoon Destinations In India
Courtesy: Freepik

Honeymoon Destinations In India: क्या आप और आपका पार्टनर हनीमून के लिए एक सुंदर जगह की तलाश कर रहे हैं? भारत में आपको रोमांस, प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर का बेहतरीन मिश्रण मिलेगा. 2024 में भारत के सबसे पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशंस पर नजर डालें, जो न केवल आपको प्यार में डूबने का मौका देंगे, बल्कि आपके जीवन के सबसे खास सफर को यादगार भी बनाएंगे.

मनाली: हिमाचल प्रदेश का मनाली एक रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन है, जहां बर्फीली पहाड़ियां, हरे-भरे घाटियां, और बहती नदियां आपको एक शानदार एक्सपीरियंस देती है. यहां आप सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं या बीस नदी के किनारे शांतिपूर्वक समय बिता सकते हैं.

गोवा 

अगर आप समुद्र के किनारे अपने पार्टनर से साथ कुछ पल बिताने के साथ-साथ नाइटलाइफ का आनंद लेना चाहते हैं, तो गोवा परफेक्ट है. यहां की शांत दक्षिणी तट से लेकर उत्तरी तट की हलचल तक, सब कुछ आपके हनीमून को खास बनाएगा.

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग की चाय बगान, बर्फ से ढके कंचनजंगा पर्वत और ब्रिटिश कालीन आकर्षण इसे हनीमून के लिए एक आदर्श स्थल बनाते हैं. यहां की हलचल से दूर शांति और ठंडी हवाएं आपके रोमांटिक पल को और भी खूबसूरत बना देंगी.

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप के नीले समुंदर, सफेद रेतीले समुद्र तट और रंग-बिरंगे मूंगा रीफ्स इस द्वीप को रोमांटिक पल बीताने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐसे में अगर आप हनीमून का प्लान बना रहे हैं तो लक्षद्वीप का जरूर प्लान बनाएं. 

श्रीनगर

श्रीनगर का दिलकश डल झील, बर्फ से ढके पहाड़ और मुगल गार्डन हनीमून के लिए एक अद्भुत सेटिंग प्रदान करते हैं. यहां की शिकारों में सवारी और हाउसबोट पर ठहरना आपकी यादों में हमेशा रहेगा.