South Indian Restaurants In Delhi-NCR: अगर आप साउथ इंडियन खाने के शौकीन हैं और दिल्ली-NCR में ऐसी जगह तलाश कर रहे हैं जहां आपको लजीज फूड मिले तो यह आर्टिकल आपके लिए. यहां हम आपको दिल्ली-NCR में मौजूद कुछ ऐसे साउथ इंडियन रेस्टोरेंट जगह के बारे में बताएंगे जहां आप कम पैसे में डिशेज का मजा लें सकते हैं.
इन जगहों पर न केवल कम दाम में टेस्टी खाना मिलेगा बल्कि यहां का इंटीरियर भी बहुत खूबसूरत है. इन जगहों पर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ यहां आ सकते हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर में मौजूद साउथ इंडियन रेस्टोरेंट के बारे में.
नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित, मालाबार कोस्ट दिल्ली-एनसीआर में सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां टेस्टी साउथ इंडियन डिशेज मिलते हैं. इस रेस्टोरेंट में डोसा के अलग-अलग ऑप्शन हैं. केले के पत्तों में परोसा जाने वाला यह स्थान आपको अच्छा एक्सपीरियंस देता है.
साउथ इंडियन फूड का स्वाद चखना चाहते हैं तो कनॉट प्लेस में मौजूद कॉफी होम बेस्ट ऑप्शन है. यह जगह लोगों से भरा रहता है. अगर आप यहां आए तो फिल्टर कॉफी एक बाप जरूर टेस्ट करें.
पूरे भारत में कैफे अमुधाम की ब्रांच है जिसमें से एक दिल्ली में भी मौजूद है. घी पोडी मसाला डोसा से लेकर ओपन बेन्ने मसाला डोसा तक हर एक डिश लाजवाब है. इस रेस्टोरेंट का हर एक डिश आपको साउथ इंडियन का अहसास दिलाएगा.
इंडियन कॉफी हाउस, या ICH , किसी परिचय की मोहताज नहीं है. 27 अक्टूबर 1957 से दिल्ली में चल रहा यह स्थान अपने बेहतरीन साउथ इंडियन डिशेज के लिए जाना जाता है. यहां खाना काफी टेस्टी और सस्ता है. खाना की किफायती कीमतें इसे छात्रों के लिए भी सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक बनाती हैं.