menu-icon
India Daily

गर्मी से बचने के लिए मई में घूमें ये 4 ठंडी जगहें, खूबसूरत नजारा देख मन को मिलेगा शांति!

Trip Ideas For May: . यदि आप परिवार के साथ, दोस्तों के साथ, या अकेले यात्रा करने के लिए किसी आरामदायक जगह की तलाश में हैं, तो ये 5 जगहें हैं जो आपके लिए बिल्कुल सही हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Places To Visit In May
Courtesy: Pinterest

Places To Visit In May: भारत में मई का महीना अक्सर  गर्मी और तेज तापमान से भरा होता है, लेकिन इस महीने में भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आपको ठंडा मौसम, शानदार नजारा और गर्मी से राहत मिल सकती है. यदि आप परिवार के साथ, दोस्तों के साथ, या अकेले यात्रा करने के लिए किसी आरामदायक जगह की तलाश में हैं, तो ये 5 जगहें हैं जो आपके लिए बिल्कुल सही हैं.

मनाली, हिमाचल प्रदेश: मनाली हमेशा से एक क्लासिक पसंद रहा है. यहां ठंडी हवा, हरे-भरे घाटी और बर्फ से ढके पहाड़ गर्मी में राहत देते हैं. एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसी कई रोमांचक activites हैं. मनाली में घूमने के लिए प्रमुख स्थल हैं सोलंग वैली, हिडिम्बा देवी मंदिर, बीस नदी, जोगिनी वॉटरफॉल और मनाली अभयारण्य.

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

 दार्जिलिंग को ‘हिल्स की रानी’ के नाम से जाना जाता है. यहां का मौसम मई में बेहद ठंडा रहता है और कंचनजंगा की बर्फ से ढकी चोटियां मन को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. यहां की ताजे दार्जिलिंग चाय का स्वाद और ऐतिहासिक टॉय ट्रेन की सवारी आपको खास अनुभव देगी. दार्जिलिंग में घूमने के लिए प्रमुख स्थल हैं पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, बटासिया लूप और जापानी पीस पैगोडा है. 

मुन्नार, केरल

अगर आप दक्षिण भारत की ओर जाना चाहते हैं, तो मुन्नार एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां की चाय बगान और धुंआधार पहाड़ियां गर्मी से बचने के लिए शानदार स्थान हैं. मुन्नार में ठंडी हवा और शांत वातावरण मिलता है. मुन्नार का मतलब है 'तीन नदियां' और यह स्थान तीन प्रमुख नदियों मुथिरापुझा, नल्लाथानी और कुंडाला के संगम पर स्थित है.

शिलांग, मेघालय

शिलांग, जिसे ‘पूरब का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है, पूर्वोत्तर भारत का एक खूबसूरत और अलग सा पर्यटन स्थल है. यहां के रोलिंग पहाड़, झरने और संगीत संस्कृति इसे एक खास आकर्षण देते हैं. शिलांग में घूमने के लिए प्रमुख स्थल हैं एलीफेंट फॉल्स, लैतलम कैन्यन्स, डॉन बॉस्को म्यूजियम, डबल-डेकर ब्रिज, और उमियाम झील.