menu-icon
India Daily

Gen Z गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट, मिलेगा कूल और एस्थेटिक लुक

Gen Z Outfits: हर महिलाएं फैशनेबल लगना चाहती है जिसके लिए वे नए-नए ट्रेंड फॉलो करती रहती हैं. फैशन का ट्रेंड आए दिन बदलते रहते हैं जिसकी वजह से फॉलो करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में Gen Z गर्ल्स के कुछ आउटफिट हैं जो हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं. इन आउटफिट को कैरी करके आपको शानदार और कूल लुक मिलेगा. आइए जानते हैं इन खास टिप्स के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Trendy Gen Z Looks
Courtesy: Pinterest

Trendy Gen Z Looks: फैशन की दुनिया में आए दिन कोई न कोई ट्रेंड देखने को मिलता है. पुराने टाइम में लोग बेल बॉटम जींस पहनना पसंद करते थे. उसके बाद  स्लिम फिट जींस का ट्रेंड आ गया.  वहीं, आज के दौर में लोग ओवरसाइज्ड आउटफिट को कैरी करना पसंद करते हैं. इन दिनों Gen Z का फैशन काफी ट्रेंड में हैं. Gen Z अपने लुक में नया-नया तड़का लगाते रहते हैं.

Gen Z गर्ल्स के कुछ आउटफिट हैं जो हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं. इन लुक को कैरी करके आप स्टाइलिश लग सकते हैं. अगर आप अपने पुराने लुक से बोर हो गई है तो नीचे दिए गए आउटफिट को एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन आउटफिट्स के बारे में. 

Gen Z Outfits
Gen Z Outfits Pinterest

वाइड लेग जींस विद क्रॉप टॉप

इन दिनों वाइड लेग जींस के साथ क्रॉप टॉप लोग पहनना पसंद करते हैं. Gen Z गर्ल्स को आप यह आउटफिट में स्पॉट कर सकते हैं. आप इस आउटफिट को स्नीकर्स के साथ पेयर करें. ब्लू कलर की डेनिम जींस उसके साथ ब्लैक क्रॉप टॉप आपको स्टाइलिश लुक देगा.

Gen Z Outfits
Gen Z Outfits Pinterest

टी-शर्ट विद डेनिम शॉर्ट

अगर आप टी-शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट आउटफिट करने से आपको कूल लुक मिलेगा. आप चाहें तो ओवरसाइज्ड के अलावा फिट टी-शर्ट भी चूज कर सकते हैं. लुक को पूरा करने के लिए आप इसे स्नीकर्स के साथ पेयर अप कर सकती हैं. 

Gen Z Outfits
Gen Z Outfits Pinterest

बॉडीकॉन ड्रेस

इन दिनों बॉडीकॉन ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं. आप कई तरह के ऑनलाइन या किसी मार्केट से बॉडीकॉन ड्रेस कम दाम में खरीद सकती हैं. ऑनलाइन साइट पर आपको अलग-अलग स्टाइल की ड्रेस आसानी से मिल जाएगी. 

Gen Z Outfits
Gen Z Outfits Pinterest

लेयर आउटफिट

लेयर आउटफिट्स काफी कुल लुक देते हैं. ऐसे में आप जींस-टॉप या स्कर्ट टॉप के साथ ओपन शर्ट या जैकेट कैरी सकते हैं. इसके साथ हील्स या जूते दोनों बेस्ट लगते हैं. यह लुक आपको स्टाइलिश लुक भी देने में मदद करेगा.