menu-icon
India Daily

ईद पर करना चाहते हैं शॉपिंग तो दिल्ली की ये 3 जगहों रहेंगी परफेक्ट

Eid 2024: अगर आप ईद-उल-फितर के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो यहां हम आपको दिल्ली की तीन ऐसी जगहें बता रहे हैं जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Eid Shopping

Eid 2024: ईद-उल-फितर आने ही वाली है. इस त्यौहार को 10 अप्रैल को मनया जाएगा. इस दिन तैयारियां आपने शुरू कर दी होंगी. कई लोगों ने शॉपिंग पूरी कर ली होगी तो कई लोग अभी भी शॉपिंग कर रहे होंगे. अगर आप ईद के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां से आप अपने लिए ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं. यहां हम आपको दिल्ली की तीन ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपको एक ही जगह पर सारी चीजें मिल जाएंगी. इस लिस्ट में दिल्ली हाट, चांदनी चौक और खान मार्केट शामिल है. चलिए जानते हैं कि यहां पर क्या-क्या मिलेगा.

दिल्ली हाट: आईएनए मार्केट के सामने दिल्ली हाट है. यहां पर भारत के कारीगरों के हाथ से बने सामान मिलते हैं. इसमें कश्मीर के बुने हुए पश्मीना शॉल, पेपर मैच बॉक्सेज, केरल से कथकली मुखौटे, मधुबनी पेंटिंग और मणिपुर से काली मिट्टी के बर्तन शामिल हैं. लेकिन यह यहीं तक सीमित नहीं है. इसके अलावा, आपको यहां पर कई टेस्टी स्नैक्स भी मिल जाएंगे. शॉपिंग करते-करते भूख लगे तो आप यहां पर मिल रहे स्नैक्स का मजा ले सकते हैं. 

चांदनी चौक: पुरानी दिल्ली के केंद्र में मौजूद चांदनी चौक बाजार में आपको अपनी ईद पार्टी के लिए सारी जरूरी चीजें मिल जाएंगी. यहां से आप अपने दोस्तों और घरवालों के लिए गिफ्ट ले सकते हैं. साथ ही पार्टी के लिए टेबल टॉप और वॉल हैंगिंग तक, यहां पर सब कुछ मिल जाएगा. 

खान मार्केट: यह दिल्ली में मौजूद है और शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट है. यहां पर बुटीक स्टोर, ऑर्गेनिक सामान की दुकान, बुकशॉप आदि मिल जाएंगी. यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां एक वाइब है. यहां पर डिजाइनर कपड़ों से लेकर किताबों तक आपको सब कुछ मिल जएगा. यहां बेहद ही ट्रेंडी सामान मिलता है.