menu-icon
India Daily

पढ़ाई से भागने वाला लड़का बन गया UPSC Topper, पढ़िए इस साल के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की कहानी

Aditya Srivastava UPSC Topper: लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने एक बार फिर से यूपीएससी परीक्षा पास की है और इस बार नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Aditya Srivastava
Courtesy: Social Media

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2023 की परीक्षा में इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आईआईटी से इंजीनियरिंग करने वाले आदित्य श्रीवास्तव पिछले पांच-छह साल से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे. आईआईटी कानपुर से निकले आदित्य श्रीवास्तव एक समय पर ऐसे बच्चे हुआ करते थे जिसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. आखिर में इसी बच्चे ने खुद को सुधारा और आईआईटी की परीक्षा पास की. 2022 में भी UPSC परीक्षा पास कर चुके आदित्य श्रीवास्तव इस बार यूपीएससी के टॉपर बन गए हैं. 

आदित्य श्रीवास्तव साल 2020 से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. आदित्य ने कानपुर आईआईटी से बीटेक किया है. लखनऊ से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले आदित्य ने कानपुर आईआईटी से B.Tech की पढ़ाई की. इंजीनियरिंग के बाद उनका मन सिविल सेवा की ओर मुड़ गया.

दूसरी बार पास कर ली UPSC

2023 की सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव 2022 में भी इस परीक्षा को पास कर चुके हैं. तब उन्हें 236वीं रैंक हासिल की थी. आदित्य की मां बताती हैं कि हर दिन लगभग 14 घंटे की पढ़ाई की बदौलत आदित्य ने अपनी मुश्किलों को काफी आसान बना दिया.

आदित्य बताते हैं कि बचपन में उनका मन पढ़ाई में लगता ही नहीं था. पढ़ाई के बचने के लिए वह अक्सर क्रिकेट खेलने भाग जाते थे. हालांकि, समय के साथ उनका मन पढ़ाई में लगने लगा और वह आईआईटी फिर UPSC की परीक्षा भी पास कर गए.

आदित्य का करियर-

  • लखनऊ के CMS से स्कूलिंग
  • आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक
  • Goldman Sachs, बेंगलुरु में 15 महीने नौकरी की फिर छोड़ दिया
  • 2020 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की
  • 2022 में परीक्षा पास की और 236वीं रैंक हासिल की
  • 2023 की परीक्षा में पहली रैंक हासिल करके टॉपर बने

2022 वाले इंटरव्यू में भूत पर पूछा गया था सवाल

पिछली बार UPSC पास करने के बाद दिए गए एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया, 'मुझसे UPSC के इंटरव्यू में भूत पर सवाल पूछा गया. मुझसे पूछा गया कि क्या मैं भूत में विश्वास करता हूं?  मैंने हां में जवाब दिया और कहा कि मैं भगवान में विश्वास करता हूं जो कि सकारात्मक ऊर्जा हैं. हमने देखा है कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ नकारात्मक ऊर्जा भी आती है इसलिए मेरा मानना है कि नकारात्मक ऊर्जा भी होती ही है.'