IAS या PCS में कौन सी पोस्ट है बड़ी, किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी
दोनों ही अधिकारी संघ लोग सेवा आयोग के अधिकारी होते हैं लेकिन इनके कार्य, चयन प्रक्रिया और सैलरी में बड़ा अंतर होता है.
कई लोगों में IAS और PCS अधिकारियों को लेकर बहुत कन्फ्यूजन रहता है. अगर आपको भी आईएएस और पीसीएस अधिकारी के बीच कोई भ्रम है तो यहां हम उनके पद, परीक्षा उनकी सैलरी को लेकर आपका सारा भ्रम दूर करेंगे.
कैसे होता है IAS-PCS अधिकारी का चयन
आईएएस अधिकारी की भर्ती भारतीय प्रशासनिक सेवा ( Indian Administrative Service) द्वारा की जाती है जबकि पीसीएस अधिकारियों की भर्ती सार्वजनिक सिविल सेवा (Public Civil Service) द्वारा की जाती है.
IAS अधिकारी भारत सरकार के अधीन काम करता है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली भारत की सबसे कठिन सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाला व्यक्ति ही IAS अधिकारी बनता है.
वहीं पीसीएस अधिकारी की भर्ती राज्य स्तर पर होती है. हर राज्य की अपनी पब्लिक सर्विस कमिशन होती है. इन पब्लिक सर्विस कमिशनों द्वारा परीक्षा के माध्यम से राज्य स्तर पर विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति होती है जिन्हें प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज यानी पीसीएस अधिकारी कहा जाता है.
एक आईएएस अधिकारी को केंद्र सरकार अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी राज्य में काम करने के लिए भेज सकती है जबकि पीसीएस अधिकारी की नियुक्ति जिस राज्य में होती है, उसका तबादला भी उसी राज्य के अंदर हो सकता है.
IAS और PCS अधिकारी में अंतर
वैसे तो दोनों ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी होते हैं लेकिन उनकी चयन प्रक्रिया, काम, आयु सीमा और उनकी सैलरी में थोड़ा अंतर होता है.
जैसा की हमने बताया कि IAS अधिकारी का चयन uppsc द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा से होता है. वहीं PCS अधिकारी का चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा के आधार पर होता है.
IAS अधिकारी केंद्र सरकार के आदेश पर किसी भी राज्य में जाकर सेवाएं दे सकता है जबकि PCS अधिकारी का तबादला उसी राज्य में हो सकता है जहां से उसका चयन हुआ है.
सैलरी
दोनों अधिकारियों की सैलरी में बड़ा अंतर होता है. एक आईएएस अधिकारी की सैलरी 56,100 से 2.5 लाख रुपए प्रति माह के बीच होती है. वहीं एक पीसीएस अधिकारी की शुरुआती सैलरी 56,000 से 1,32,000 रुपए तक होती है.