UPSSSC JE Recruitment 2024: यूपी में जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अवर अभियंता सिविल/सहायक विकास अधिकारी के 2847 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

India Daily Live

 UPSSSC JE Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अवर अभियंता सिविल/सहायक विकास अधिकारी के 2847 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आप इन पदों पर 7 मई से 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख 14 जून है.

ध्यान रहे कि इस भर्ती में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. आवेदक आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबस से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

आवेदन शुल्क
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के आवेदकों को 25 रुपए शुल्क जमा करना होगा.

पदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक/मैकेनिकल)- 148 पद

जूनियर इंजीनियर (सिवलि)- 982 पद

जूनियर इंजीनियर (वॉटर)- 111 पद

जूनियर इंजीनियर (प्रिंटिंग ओवरसियर)- 6 पोस्ट

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 7 पोस्ट

जूनियर इंजीनियर (कृषि इंजीनियरिंग)- 129 पद

जूनियर टेलीविजन इंजीनियर - 1 पद

जूनियर इंजीनियर ऑटोमोबाइल- 1 पद

इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर - 7 पद

इकेल्ट्रिकल एंड मैकेनिकल फोरमैन क्लास-1- 3 पद

जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)- 35 पद

जूनियर इंजीनियर - 43 पद

कंप्यूटर - 4 पद

आयु सीमा
18 से 40 साल की उम्र का पात्र व्यक्ति इन पदों पर आवेदन कर सकता है, हालांकि कुछ पदों पर आवेदन की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच है.

कैसे करें आवेदन
पात्र व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.