menu-icon
India Daily

UPSC IFS Main Exam 2024: यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा के इंटरव्यू के लिए हो जाएं तैयार, तारीखों का ऐलान, 370 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट

यूपीएससी की ओर से भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू के तारीखों का ऐलान हो गया है. कुल 370 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 370 उम्मीदवारों की पीटी अनुसूची जारी कर दिया है. ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए आपको तैयार रहना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UPSC IFS Main Exam 2024 Interview Schedule
Courtesy: Pinterest

UPSC IFS Main Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू के तारीखों की घोषणा कर दी है. व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) दौर 21 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा और 2 मई, 2025 को समाप्त होगा. साक्षात्कार प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे.

आधिकारिक सूचना में कहा गया है, '370 उम्मीदवारों की पीटी अनुसूची, उनके रोल नंबर, तिथि और 21.04.2025 से 02.05.2025 तक साक्षात्कार के सत्र का संकेत नीचे दिया गया है. पूर्वाह्न सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय 09:00 बजे है और दोपहर के सत्र के लिए 13:00 बजे है.'

370 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट

इस चरण के लिए कुल 370 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. 'इन 370 उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in और https://www.upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सूचित किए गए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तारीख और समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा'.

UPSC IFS Main Exam 2024: कैसे जांचें?

साक्षात्कार कार्यक्रम पीडीएफ प्रारूप में प्रकाशित किया गया है जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर और उन्हें किस समय और किस तारीख को परीक्षा देनी है, इसकी जानकारी दी गई है. इसे देखने का तरीका यहां बताया गया है.

चरण 1 – सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना है.

चरण 2 – 'नया क्या है' अनुभाग पर जाएं.

चरण 3 – पेज पर यूपीएससी आईएफएस साक्षात्कार अनुसूचित नोटिस पर क्लिक करें.

चरण 4 – पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.

चरण 5 – अपना रोल नंबर खोजें और शेड्यूल नोट करें.

चरण 6 – भविष्य के संदर्भ के लिए पृष्ठ का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रख लें.

साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी, जो द्वितीय/स्लीपर श्रेणी के रेल किराए (मेल/एक्सप्रेस) तक सीमित है. उन्हें आने-जाने की दोनों यात्राओं के लिए टिकट की हार्ड कॉपी या प्रिंटआउट जमा करना होगा, जिसमें किराया विवरण दर्शाया गया हो, साथ ही विधिवत भरा हुआ टीए दावा फॉर्म भी जमा करना होगा.