menu-icon
India Daily
share--v1

UPSC CSE Prelims Result 2024: यूपीएससी 2024 प्रीलिम्स का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो इस साल 20 सितंबर को आयोजित की जा सकती है.

auth-image
India Daily Live
upsc cse prelims result 2024
Courtesy: SOCIAL MEDIA

UPSC CSE Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. नतीए आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सरकारी विभागों में रिक्त 1,056 सीटों को भरा जाएगा जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) के पद शामिल हैं. इसमें से 40 पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित हैं.  

ऐसे चेक करें परीक्षा का परिणाम
1.  आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2.   ‘What’s New' टैब पर क्लिक करें  और  CSE Prelims result लिंक को खोलें.

3. लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबरों की पीडीएफ खुलेगी.

4. भविष्य की जरूरत के लिए आप इस लिस्ट को डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं.

 

दो पालियों में आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि 400 अंकों की सामान्य अध्ययन पेपर 1 और पेपर 2 के लिए परीक्षा दो पालियों  में आयोजित की गई थी. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे और उत्तर के तौर पर चार विकल्प दिए गए थे. उम्मीदवारों को उनमें से सही उत्तर चुनना था.

इससे पहले विशेषज्ञों ने कहा था कि इस साल प्रारंभिक परीक्षा का पेपर पिछले साल के पेपर की तुलना में सरल था और इसलिए कट-ऑफ के हाई जाने की संभावना है.

परीक्षा पास करने वाले मेन्स के लिये रहें तैयार

प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. मेन्स परीक्षा दो भागों (लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण) में आयोजित होगी. UPSC कैलेंडर के मुताबिक, सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 की परीक्षा अस्थाई रूप से 20 सितंबर को हो सकती है.