Chaitra Navratri 2025

UPPSC PCS Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई PCS भर्ती के लिए आवेदन की तारीख, 2 अप्रैल तक आखिरी मौका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 (PSC -2025) और सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. 

Imran Khan claims
x

UPPSC PCS Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 (PSC -2025) और सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. 

अब उम्मीदवार 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले यह समयसीमा 24 मार्च तक निर्धारित थी. साथ ही, शुल्क जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल तक बरकरार रखी गई है. 

क्यों बढ़ाई गई लास्ट डेट 

UPPSC आयोग के अधिकारियों ने बताया कि एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) प्रणाली में अभ्यर्थियों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इन चुनौतियों को देखते हुए आयोग ने पहले से दिए गए तीन अवसरों के अतिरिक्त एक और मौका प्रदान करने का फैसला किया. 

इस कदम से उन उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा, जो समय पर आवेदन पूरा नहीं कर पाए थे. उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा, 'ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च से बढ़ाकर 2 अप्रैल कर दी गई है, जबकि संशोधन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल ही रहेगी.'

PCS 2025 परीक्षा की तैयारी

UPPSC के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 22 अक्टूबर को होने वाला है. इस संबंध में जल्द ही एक विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें परीक्षा की प्रक्रिया और अन्य जानकारी साझा की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें ताकि कोई महत्वपूर्ण अपडेट छूट न जाए. 

रिक्तियों और अधियाचन की स्थिति

पीसीएस-2025 के लिए जारी विज्ञापन में कुल 200 भारतियों का उल्लेख किया गयाहै. वहीं, एसीएफ और आरएफओ पदों के लिए अभी तक अधियाचन प्राप्त नहीं हुआ है. 

India Daily