menu-icon
India Daily

UP State Medical faculty Result 2024: यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी रिजल्ट का हुआ ऐलान, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी (UPSMFAC) की ओर से सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (ANM), जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM), पैरामेडिकल कोर्स और अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट का ऐलान.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UP State Medical faculty Result 2024
Courtesy: Pinteres

UP State Medical faculty Result 2024: उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी (UPSMFAC) ने सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (ANM), जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM), पैरामेडिकल कोर्स और अन्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UPSMFAC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने परिणाम देख सकेंगे.

परिणाम जांचने के चरण

1.आधिकारिक वेबसाइट -www.upsmfac.org पर जाएं.
2. 'परीक्षा परिणाम' खंड का चयन करें.
3. अक्टूबर 2024 एएनएम अंतिम वर्ष परीक्षा परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें.
4. परीक्षा का महीना और वर्ष तथा उम्मीदवार का रोल नंबर जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें. 
5. अपनी अनंतिम मार्कशीट तक पहुंचने के लिए 'डाउनलोड' और 'परिणाम देखें' पर क्लिक करें.

कितनी होगी सैलरी 

एएनएम और जीएनएम पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 21,000 रुपये से 69,000 रुपये तक का मूल वेतन मिलेगा.
इस बीच, 2014 के बाद से उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 30 से बढ़कर 86 हो गई है. राज्य में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या भी 3,749 सीटों से बढ़कर 12,425 हो गई है.

एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी

एनएमसी ने इस साल की शुरुआत में राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी दी थी. बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर में स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेजों के लिए अनुमति पत्र जारी किए गए थे. इनके अलावा, राज्य भर के कई मेडिकल कॉलेजों को भी सीटों की संख्या बढ़ाने की अनुमति मिली है, जिनमें सरकारी, निजी और पीपीपी मॉडल के तहत संचालित कॉलेज शामिल हैं. इस वर्ष 722 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि के साथ, उत्तर प्रदेश में 2024-25 सत्र के लिए एमबीबीएस सीटों की संख्या 3,828 से बढ़कर 4,550 हो गई है.