menu-icon
India Daily

UP Police Result: यहां देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट, योगी सरकार ने होली पर 60,244 युवाओं को दिया नौकरी का तोहफा

UP Police Constable Final Result: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने होली के मौके पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल पद के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
UP Police Constable Final Result Declared
Courtesy: Social Media

UP Police Constable Final Result Declared: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल पद के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया था. दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण संपन्न होने के बाद से ही अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे थे. आज फाइनल रिजल्ट की घोषणा हो गई है. 

UPPRPB कांस्टेबल फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 कैसे देखें? । How to Check UP Police Constable Final Result

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं:

1: यूपी पुलिस की वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in पर जाएं

2: परिणाम लिंक पीडीएफ पर क्लिक करें.

3: पीडीएफ डाउनलोड करें. लिस्ट सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

4: इसके बाद आप अपना रोल नंबर सर्च करके देख सकते हैं. 

आप सीधा इस लिंक पर भी क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं- UP Police Final Constable Result Link Check Here

कई पालियों में आयोजित की गई थी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

लिखित परीक्षा कई पालियों में आयोजित की गई थी, इसलिए अंकों में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सामान्यीकरण प्रक्रिया लागू की गई थी. उत्तर प्रदेश सरकार की आरक्षण नीतियों के साथ-साथ सामान्यीकृत अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की गई थी. अधिसूचना संख्या पीआरपीबी-वन-1 (150)/2023, दिनांक 21 नवंबर, 2024 के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों की संख्या से लगभग 2.5 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 26 दिसंबर, 2024 और 7 फरवरी, 2025 के बीच 1,74,317 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया.

यूपी पुलिस कांस्टेबल की कटऑफ

UP Police Constable General Cut Off- 225.75926

UP Police Constable EWS Cut Off- 209.26396

UP Police Constable OBC Cut Off- 216.58607

UP Police Constable ST Cut Off- 196.176

UP Police Constable ST Cut Off 170.030