menu-icon
India Daily

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, UP NRRMS ने निकाली बंपर भर्तियां; जानें आवेदन प्रोसेस समेत जरूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (UP NRRMS) ने 11,335 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
UP NRRMS Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

UP NRRMS Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी सामने आई है.  राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (UP NRRMS) ने कई पदों की वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 11,335 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट urrms.com विजिट करें. आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें जिला परियोजना अधिकारी, तकनीकी सहायक, संचार अधिकारी, मल्टी टास्किंग ऑफिसियल, समन्वयक, लेखा अधिकारी, ब्लॉक डेटा मैनेजर, ब्लॉक फील्ड समन्वयक और कंप्यूटर सहायक जैसे पद शामिल हैं. हर पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं.

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं पास से लेकर मास्टर डिग्री तक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव और कंप्यूटर ज्ञान भी आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में कुल चार चरण होंगे. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जो निर्धारित कोर्स के आधार पर होगी. इसके बाद कुछ पदों के लिए कंप्यूटर प्रवीणता (computer proficiency) का परीक्षण लिया जाएगा. तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन (document verification) होगा, जिसमें उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी. अंत में, उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी.

आवेदन कैसे करें

जो भी उम्मीदवार इन पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट urrms.com पर जाएं. वहां ' 'Recruitment 2025' लिंक पर क्लिक करके नया रेजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे. अंत में, आवेदन पत्र को सबमिट कर दिया जाएगा और उम्मीदवार को आवेदन का प्रिंट आउट भी ले लेना होगा. 

महत्वपूर्ण डेट

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 29 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2025
  • परीक्षा की तिथि: जल्द ही घोषित की जाएगी