menu-icon
India Daily

UPSC CDS 1 Admit Card 2025 release: आ गया सीडीएस 1 का एडमिट कार्ड , हॉल टिकट ऐसे करें डाउनलोड

आयोग 13 अप्रैल को सीडीएस 1 परीक्षा 2025 करने वाला है. परीक्षा तीन शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगी. इसमें उम्मीदवार अंग्रेजी का पेपर चेक कर पाएंगे. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होने वाली है. उम्मीदवार सामान्य ज्ञान का पेपर देंगे. तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UPSC CDS 1 Admit Card 2025 release
Courtesy: Pinterest

UPSC CDS 1 Admit Card 2025 release: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने गुरुवार, 3 अप्रैल, 2025 को संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) 1 परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. वे अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए upsconline.gov.in पर भी जा सकते हैं.

आयोग 13 अप्रैल को सीडीएस 1 परीक्षा 2025 आयोजित करेगा. परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, जिसमें उम्मीदवार अंग्रेजी का पेपर देंगे। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी, जिसमें उम्मीदवार सामान्य ज्ञान का पेपर देंगे और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जिसमें उम्मीदवार प्राथमिक गणित का पेपर देंगे.

उल्लेखनीय है कि यूपीएससी सीडीएस परीक्षा भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 457 रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है.

यूपीएससी सीडीएस 1 एडमिट कार्ड 2025: कैसे डाउनलोड करें


UPSC CDS 1 Admit Card 2025 release: ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले आपको विभाग के अधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाना होगा.
  2. अगले चरण में होम पेज पर भर्ती परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक दिया गया होगा उस पर क्लिक कर लें.
  3. तीसरे चरण में सीडीएस 1 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा आपको .
  4. अब लॉगइन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
  5. जैसे ही आप इस सभी स्टेप्स को पूरी कर लेंगे आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित अपना एडमिट कार्ड देख पाएंगे.
  6. आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें और अपने पास रख लें.
  7. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.