menu-icon
India Daily

इस राज्य ने वन विभाग में निकाली बंपर भर्ती, 63 हजार है सैलरी, जल्दी करें आवेदन

UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड वन विकास निगम में 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए पात्र उम्मीदवार 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आईए जानते हैं इससे जुड़े तमाम सवालों के जवाब.

auth-image
Edited By: India Daily Live
uttarakhand forest department

UKSSSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए नौकरी का एक शानदार अवसर है. उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने उत्तराखंड वन विकास निगम में 200 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये नियुक्तियां स्केलर के पद पर होंगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

उत्तराखंड वन विकास निगम में स्केलर के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार यानी 18 मार्च से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख की अगर हम बात करें तो वह 8 अप्रैल है. इसके बाद 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन

उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.

क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 19 हजार 900 रुपये से लेकर 63 हजार 200 रुपये तक का भुगतान किया जाएगा.