menu-icon
India Daily

UGC NET Dec 2024 Results: यूजीसी नेट का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, स्कोर कब और कहां जांचें?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज यानी 21 फरवरी 2025 को UGC NET दिसंबर 2024 के नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है. घोषित होने के बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकेंगे. नतीजों तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UGC NET Dec 2024 Results
Courtesy: Pinterest

UGC NET December 2024 Result: यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज, 21 फरवरी 2025 को UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने की संभावना है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे.

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें?

यदि आप परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपने नतीजे देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें; 

1. आधिकारिक वेबसाइट [ugcnet.nta.ac.in](https://ugcnet.nta.ac.in) पर जाएं.  
2. 'उम्मीदवार गतिविधि' सेक्शन में UGC NET परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3. लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित होने के बाद, अपना क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें.
4. 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.  
5. आपका UGC NET स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6. भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

UGC NET 2024: प्रोविजनल आंसर-की और आपत्ति प्रक्रिया  

NTA ने 31 जनवरी 2025 को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. उम्मीदवारों को 3 फरवरी 2025 तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति दी गई थी. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति जताने के लिए 200 रुपये (गैर-वापसी योग्य) शुल्क का भुगतान करना आवश्यक था.

NTA ने सभी आपत्तियों पर गहन समीक्षा के बाद अंतिम आंसर-की तैयार की है, जिसके आधार पर अब परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच किया गया था.

UGC NET दिसंबर 2024: परीक्षा से जुड़े अहम आंकड़े

इस बार UGC NET परीक्षा में 6,49,490 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, और कुल उपस्थिति दर 76.5 प्रतिशत दर्ज की गई.  

UGC NET का महत्व 

UGC NET परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से NTA द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा यह तय करती है कि भारतीय नागरिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या JRF के लिए पात्र हैं या नहीं. दिसंबर 2018 से, यह परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की जा रही है. 

महत्वपूर्ण लिंक  

  • रिजल्ट चेक करने के लिए: [ugcnet.nta.ac.in](https://ugcnet.nta.ac.in). 
  • NTA आधिकारिक वेबसाइट: [nta.ac.in](https://nta.ac.in).