UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कहां और कैसे कर पाएंगे चेक
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2024 का रिजल्ट कभी भी आ सकता है. ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि उसे कैसे और कहां पर चेक कर पाएंगे.
UGC NET December 2024 Results: UGC-NET परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी करेगी.
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षाएं 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं. हालांकि, मकर संक्रांति और पोंगल के कारण 15 जनवरी 2025 की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. बाद में यह परीक्षा 21 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की गई.
UGC NET Answer Key और करेक्शन विंडो
एनटीए ने 31 जनवरी 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. उम्मीदवारों को 1 फरवरी से 3 फरवरी 2025 तक ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था.
- UGC NET दिसंबर रिजल्ट 2024 ऐसे करें चेक.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- UGC NET December 2024 Result लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- लॉगिन करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट अवश्य लें.
- रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख.
उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जा रही है. उनके सुझावों के आधार पर NTA जल्द ही अंतिम परिणाम घोषित कर सकता है. अभ्यर्थी नियमित रूप से ugcnet.nta.ac.in पर अपडेट चेक करते रहें.
UGC NET परीक्षा: संपूर्ण जानकारी
UGC NET (National Eligibility Test) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित किया जाता है. यह परीक्षा मुख्य रूप से सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों की योग्यता जांचने हेतु आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA - National Testing Agency) द्वारा किया जाता है.
Also Read
- JKPSC CCE Prelims admit card 2024: जेकेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जान लें कैसे करेंगे डाउनलोड
- Sarkari Naukari: DU के रामानुजन कॉलेज में नौकरी का मौका, सैलरी 50 हजार से अधिक, महिलाओं के लिए फ्री आवेदन
- India Post GDS Recruitment 2025: बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का ऑफर, 21,413 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे