TSPSC Group 1 Results 2025 Live: तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC या TGPSC) जल्द ही ग्रुप 1 सेवा भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. कयास लगाए जा रह हैं सोमवार 10 मार्च को TSPSC परिणाम आ सकते हैं.
उम्मीदवार TSPSC ग्रुप 1 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर देख पाएंगे. "ग्रुप-I चयन प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है और आयोग का लक्ष्य शून्य त्रुटि परिणाम प्राप्त करना है.
21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक की गई आयोजित
TSPSC ग्रुप 1 मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की गई थी. बता दें मेन एग्जाम में सात डिस्क्रिप्टिव पेपर हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कुल 31,382 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र थे.
तेलंगाना पीएससी ग्रुप 1 परिणाम 2025 घोषित होने पर कैसे जांचें?
इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में ग्रुप 1 के 563 रिक्त पदों को भरा जाएगा. नीचे TSPSC ग्रुप 1 परिणाम 2025 पर लाइव अपडेट देखें.