menu-icon
India Daily

TSPSC Group 1 Results out: खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने जारी किए परिणाम, यहां करें चेक

तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC या TGPSC) जल्द ही ग्रुप 1 सेवा भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. सोमवार 10 मार्च शाम को ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर TSPSC परिणाम घोषित हुए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
tspsc
Courtesy: x

TSPSC Group 1 Results 2025 Out: तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC या TGPSC) जल्द ही ग्रुप 1 सेवा भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. सोमवार 10 मार्च शाम को ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर TSPSC परिणाम घोषित हुए.

उम्मीदवार TSPSC ग्रुप 1 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर देख सकते हैं.  "ग्रुप-I चयन प्रक्रिया में तेजी लाई गई है जिसका लक्ष्य शून्य त्रुटि परिणाम प्राप्त करना है. 

TSPSC Group 1 Results out: यहां करें चेक

21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक की गई आयोजित 

TSPSC ग्रुप 1 मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की गई थी. बता दें मेन एग्जाम में सात डिस्क्रिप्टिव पेपर हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कुल 31,382 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र थे. 

तेलंगाना पीएससी ग्रुप 1 परिणाम 2025 घोषित होने पर कैसे जांचें?

  1. तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC) की वेबसाइट https://www.tspsc.gov.in पर जाएं.
  2.  होम पेज पर "रिजल्ट" टैब प्राप्त करें.
  3. अब होम पेज पर लिंक- TSPSC Group 1 Exam Result 2025 पर क्लिक करें.
  4. अब लिंक पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें.
  5. आपको एक नई विंडो में परिणाम पीडीएफ मिलेगा.
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें.

इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में ग्रुप 1 के 563 रिक्त पदों को भरा जाएगा. नीचे TSPSC ग्रुप 1 परिणाम 2025 पर लाइव अपडेट देखें.