Sarkari Job News: यदि आप शैक्षणिक क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाह रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है. टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड तमिलनाडु ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरु कर दिया है. योग्य कैंडिडेट टीआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी नोटिफिकेशन पढ़ लें ताकि बाद में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. फार्म भरने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2024 तक है. इस भर्ती के माध्यम से 4000 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए एग्जाम होगा. आवेदकों को 4 अगस्त 2024 को होने वाली इस परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए एससी, एसटी, और दिव्यांग व्यक्तियों को छोड़कर अन्य सभी आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये देय होगा. अन्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फीस 300 रुपये होगी. परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा.