Top Three Courses: आज के जमाने में पैसा कमाने के लिए लोग तरह-तरह की नौकरियां करते हैं. लेकिन बहुत से लोग अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं होते. बहुत से लोग नौकरी छोड़कर दूसरे कोर्स करते हैं और फिर लाखों रुपये की नौकरी हासिल कर लेते हैं. आज के इस डिजिटल जमाने में अपनी स्किल्स को समय-समय पर मजबूत करते रहना चाहिए. क्योंकि अगर आप अपनी स्किल पर काम नहीं करेंगे तो मार्केट में आप बहुत पीछे हो जाएंगे.
1. डिजिटल मार्केटिंग: आज के जमाने में जितनी भी कंपनी है, उनकी वेबसाइट होती है. उनके सोशल मीडिया पेज होते हैं. ऐसे में अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहिए. यह कोर्स ज्यादा दिनों का नहीं होता. कुछ घंटों की क्लास होती है. इसमें आपको सोशल मीडिया से लेकर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सब कुछ सिखाया जाएगा.
2. डाटा साइंस: आज के समय में डाटा साइंस की भी मांग बढ़ रही. हर एक कंपनी डाटा के आधार पर ही काम करती है. इसकी भी मार्केट में बहुत डिमांड है. इस कोर्स को आप ऑनलाइन कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपको लाखों रुपये तक की नौकरी मिल सकती है.
3. साइबर सिक्योरिटी: आज के समय में साइबर सिक्योरिटी के फील्ड में भी करियर बनाना पैसों के दृष्टिकोण से काफी अच्छा है. साइबर सिक्योरिटी का कोर्स करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. साइबर सिक्योरिटी कोर्स करके आप कंपनी के डाटा को प्रोटेक्ट करते हैं.
इन सभी कोर्स को आप ऑनलाइन कर सकते हैं. बहुत से प्लेटफार्म है, जो ऐसे ऑनलाइन कोर्स ऑफर करते हैं.