Courses After 12th: 12वीं पास करने से बाद स्टूडेंट्स अपने फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए सोच-समझकर अपना करियर चूनते हैं. सभी स्टूडेंट्स चाहते हैं कि वे ऐसा करियर चुने जिससे उनकी भविष्य चमक जाए. इस वजह से स्टूडेंट्स जरा सी गलती होने पर करियर लाइफ होने का डर बना रहता है. इन दिनों करियर बनाने को लेकर कई कोर्स मौजूद हैं. 12वीं के बाद कई ऐसे कोर्स हैं जिसे करके लाइफ में सफलता हासिल कर सकते हैं.
12वीं के बाद कई ऐसे फील्ड हैं जिसे अपना कर आप अपने फ्यूचर को ब्राइट कर सकते हैं. इन दिनों कई ऐसे कोर्स हैं जिसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. अगर आप कंफ्यूज हैं कि 12वीं के बाद कौन सा कोर्स चुने तो यह आर्टिकल आपके लिए. इस आर्टिकल में हम आपको उन कोर्स के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप 12वीं के बाद चुन सकते हैं.
साल 2021 के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जॉब सेक्टर में काफी डिमांड है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस, आइटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में डिग्री होना जरूरी है. अगर आपको यह कोर्स करना है तो बता दें, कई आइआइटी इंस्टीटयूट में यह कोर्स शामिल है.
नर्सिंग
12वीं पास करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं. ऐसे में आप नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री का कोर्स कर सकते हैं. नर्सिंग में अपना कोर्स बनाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है.
साइबर सिक्युरिटी की भी हाई लेवल पर डिमांड बढ़ गई है. साइबर सिक्युरिटी कोर्स करने वाले लोगों के लिए कॉरपोरेट कंपनियों, लॉ फर्म्स, पब्लिक-प्राइवेट बैंक, टेलीकॉम कंपनियों के अलावा स्कूल-कॉलेजों में भी मांग है. ऐसे में आप 12वीं के बाद साइबर सिक्युरिटी के कोर्स को चुन सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड से जुड़ने के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं. आप चाहे तो इसके पहले बीबीए और फिर फुल टाइम एमबीए का कोर्स भी कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको आसानी से किसी भी प्राइवेट कंपनी अच्छे पैकेज के साथ नौकरी मिल सकती है.